बच्चों की बल्ले-बल्ले… लगातार 3 दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित, नोट कर लें तारीख
स्कूलों में छुट्टी
Holiday: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश भर के स्कूली बच्चों, कॉलेज छात्रों और सरकारी-प्राइवेट नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस सप्ताह लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है. यह सप्ताह तीन दिन की छुट्टियों के साथ लॉन्ग वीकेंड लाया है. ऐसे में तीन दिनों की छुट्टी इंजाय करने के लिए आप कोई ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं.
लगातार 3 दिन की छुट्टी
इस सप्ताह लगातार 3 दिन की छुट्टी मिलने वाली है. छुट्टियां का सिलसिला 15 अगस्त से शुरू हो रहा है. 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक, प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी के अवसर पर छुट्टी होगी. ऐसे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में बैंक, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे. 17 अगस्त को रविवार है, जिस कारण सभी जगह साप्ताहिक अवकाश रहेगा. ऐसे में 15 से 17 अगस्त तक लोगों को लगातार तीन दिनों का अवकाश मिलेगा.
बच्चों की मौज ही मौज
लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने से बच्चों की मौज ही मौज हो गई है. बच्चों में इन छुट्टियों को लेकर काफी उत्साह है. इन छुट्टियों में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे.
ट्रिप कर सकते हैं प्लान
इस लॉन्ग वीकेंड आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ तीन दिन की कोई ट्रिप भी प्लान सकते हैं. आपके शहर के आस-पास खूबसूरत वाटफॉल या फिर कोई अच्छी डेस्टिनेशन सिलेक्ट कर आप एक शानदार ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं. इन तीन दिनों में न सिर्फ कोई एक डेस्टिनेशन एक्सप्लोर कर पाएंगे बल्कि प्यारी और खूबसूरत यादें भी जिंदगी भर के लिए जोड़ पाएंगे.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: 78वां या 79वां… इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है भारत?