MP के जबलपुर में गिरा 100 साल पुराना पीपल का पेड़, 10 बाइक और कई कारें क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान
जबलपुर में 100 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 100 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरने से हादसा हो गया. घटना में आने से कई वाहन चपेट में आ गए. करीब 10 से 12 बाइक और कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. जिससे लाखों का नुकसान हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और पेड़ को हटाने का काम किया जा रहा है.
जैन मंदिर के सामने था उम्रदराज पेड़
घटना नेपियर टाउन के पास की है. यहां जैन मंदिर के सामने शहर का सबसे उम्रदराज पेड़ लगा हुआ था. लोगों की इस पेड़ में अटूट आस्था थी तो वहीं गर्मियों के दिनों में यह लोगों को छाया भी देता था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीपल के पेड़ की उम्र और वजनदार टहनियां की वजह से यह घटना हुई है. राहत की बात ही रही कि पीपल के पेड़ गिरने से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
विधायक, महापौर मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अभिलाष पांडे, महापौर, नगर निगम कमिश्नर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है. वहीं इतना बड़ा पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है.
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पेड़ को काटकर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, इसके बाद रास्ते पर आवाजाही शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही जल्द ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.