“दिव्यांगों का मजाक, अब यूट्यूब पर मांगो माफी”, कॉमेडियन समय रैना और इलाहाबादिया पर चला सुप्रीम कोर्ट का हंटर!

मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जहां जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमल्या बागची की बेंच ने सुनवाई शुरू की. कोर्टरूम में माहौल गंभीर था. जजों ने साफ कहा, "अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं कि आप किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाएं."
Supreme Court On Samay Raina

सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन को लताड़ा

Supreme Court On Samay Raina: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने कुछ मशहूर कॉमेडियन्स को जमकर लताड़ लगाई और साफ-साफ कह दिया, “दिव्यांगों का मजाक उड़ाना बंद करो, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो.” बात शुरू हुई SMA Cure Foundation की एक याचिका से, जिसमें कुछ बड़े नामी कॉमेडियन्स पर गंभीर आरोप लगाए गए.

इनमें थे समय रैना, विपुल गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत जगदीश तंवर. याचिका में कहा गया कि इन कॉमेडियन्स ने अपने शो और सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे चुटकुले सुनाए, जो दिव्यांग लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले थे. ये चुटकुले इतने असंवेदनशील थे कि सुनने वालों का दिल दुख गया और गुस्सा भी आया. याचिकाकर्ताओं ने मांग की कि इन कॉमेडियन्स पर कार्रवाई हो, क्योंकि उनकी बातें न सिर्फ अपमानजनक थीं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी दे रही थीं.

सुप्रीम कोर्ट में गरमागरम बहस

मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जहां जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमल्या बागची की बेंच ने सुनवाई शुरू की. कोर्टरूम में माहौल गंभीर था. जजों ने साफ कहा, “अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं कि आप किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाएं.” कोर्ट ने कहा कि अगर आपकी कॉमेडी किसी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाती है, तो ये आजादी की सीमा को पार कर जाती है. जजों ने पूछा, “आपको क्या लगता है, मजाक के नाम पर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना ठीक है?”

यह भी पढ़ें: जयशंकर ने ट्रंप के टैरिफ को बताया ‘अनोखा’, बोले- भारत रूस से तेल खरीदना रखेगा जारी

कोर्ट का सख्त ऑर्डर

सुप्रीम कोर्ट ने कोई कसर नहीं छोड़ी. कॉमेडियन्स को आदेश दिया गया कि वे न सिर्फ कोर्ट में, बल्कि अपने यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी बिना शर्त माफी मांगें. कोर्ट ने चेतावनी दी, “अगर भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई गई, तो जुर्माना ठोका जाएगा.”

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर अपमानजनक और भेदभावपूर्ण कंटेंट को रोकने के लिए मजबूत गाइडलाइंस बनाई जाएं. कोर्ट ने कहा, “ये गाइडलाइंस जल्दबाजी में नहीं बननी चाहिए. सभी पक्षों की राय लो, खासकर उन लोगों की, जो समाज में कमजोर वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं.”

समय रैना और ‘India’s Got Latent’ का विवाद

इस पूरे मामले में समय रैना का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. उनका शो India’s Got Latent पहले ही सोशल मीडिया पर विवादों में घिर चुका था. इस शो में कुछ ऐसी बातें हुईं, जिन्हें कई लोगों ने आपत्तिजनक माना. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर SamayRaina और IndiasGotLatent जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे. लोग दो धड़ों में बंट गए कि कुछ ने कहा कि कॉमेडी तो मजाक है, इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए, जबकि दूसरों का कहना था कि मजाक की भी एक सीमा होती है.

ज़रूर पढ़ें