‘अर्चना तिवारी को ढूंढ निकाला, हमारी बेटी को भी तलाशा जाए…’ 9 दिनों से रायसेन की निकिता लापता, परिजनों ने CM से लगाई गुहार
लापता निकिता लोधी (फाइल फोटो)
MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की निकिता लोधी 9 दिनों से लापता है. 21 साल की निकिता कॉलेज की फीस जमा करने के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी वह अब तक नहीं लौटी है. परिजन उसे ढूंढ़-ढूंढ़कर परेशान हो चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला है. अपनी बेटी के परेशान परिजनों ने अब DGP कैलाश मकवाना और CM डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है- ‘अर्चना तिवारी को ढूंढ निकाला, हमारी बेटी को भी तलाशा जाए.’ पुलिस ने निकिता की सर्चिंग के लिए टीम तैनात कर दी है.
9 दिन से निकिता लापता
रायसेन जिले की रहने वाली 21 साल की निकिता बीएससी की पढ़ाई कर रही थी. वह गैरतगंज ग्राम झिरनिया की रहने वाली है. 18 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे निकिता कॉलेज की फीस भरने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है. 9 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक उसके बारे में कोई अहम सुराग नहीं मिला है. परिजन रायसेन जिले और आसपास के गांवों में उसकी तलाश कर रहे हैं.
रायसेन पुलिस पर सवाल, CM मोहन से लगाई गुहार
परिजनों ने अब तक निकिता का कोई सुराग नहीं मिलने पर रायसेन पुलिस पर सवाल उठाए हैं. वहीं, DGP कैलाश मकवाना को आवेदन सौंपकर जांच तेज करने की मांग की है. साथ ही CM मोहन यादव से भी मदद की गुहार लगाई है. परिजनों को कहना है- ‘अर्चना तिवारी को ढूंढ निकाला गया. वैसे ही हमारी बेटी को भी तलाशा जाए.’
तेलंगाना से जुड़े तार
जांच के दौरान निकिता को लेकर तेलंगाना से इनपुट मिले हैं, जिसके बाद इस मामले में जांच की रफ्तार और तेज हो गई है. लापता निकिता की तलाश जारी है. अलग-अलग टीम जांच में जुटी हुई हैं.