Jabalpur: मौसी ने नाबालिग भांजे के साथ मिलकर बनाई ATM लूटने की योजना, चढ़ें पुलिस के हत्थे

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार की गई महिला का नाम आरती मेहरा है, जो अपने नाबालिक भांजे के साथ एटीएम को तोड़ने के लिए पहुंची थी.
A young woman who was planning to rob an ATM with her minor nephew has been arrested.

नाबालिग भांजे के साथ ATM लूटने की प्लानिंग करने वाली युवती गिरफ्तार.

Jabalpur News: अपराध की दुनिया में अब तक आपने चाचा-भतीजे की जोड़ी तो खूब सुनी होगी. लेकिन जबलपुर में मौसी और भांजे ने मिलकर अपराध को अंजाम दिया है. नाबालिग भांजे के साथ मौसी ने मिलकर एटीएम तोड़ने की योजना बनाई लेकिन योजना में सफल नहीं हो सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ATM तोड़ने के दौरान पुलिस ने पकड़ा

घटना संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की है. यहां स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में देर रात तोड़फोड़ की गई. रात में गश्त के दौरान संजीवनी नगर थाना प्रभारी अपने कर्मियों के साथ जब एटीएम मशीन के सामने से गुजरे तो उन्होंने एटीएम मशीन को टूटा हुआ देखा. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई. देर रात ही पुलिस ने एटीएम मशीन और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो दो संदिग्ध नजर आए. घटना रात 2:00 से 3:00 के बीच घटित हुई थी. पुलिस ने फुटेज में देखा कि एक महिला और एक लड़का एटीएम के आसपास नजर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन तेज कर दी और सुबह तक एक नाबालिग लड़के और उसके साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन सीसीटीवी कैमरे और एटीएम तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ औजार भी बरामद किए हैं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों जुर्म कबूल कर लिया है और पैसों की तंगी को वजह बताई है. हालांकि आरोपी एटीएम मशीन की ऊपरी हिस्से को ही तोड़ पाए अंदर के एक और लॉकर को तोड़ नहीं पाए जिसकी वजह से एटीएम से पैसा नहीं निकला.

ये भी पढे़ं: Indore: लव जिहाद फंडिंग केस में फरार अनवर कादरी हैदराबाद और नेपाल में छिपकर रहा था, फरारी के दौरान दूसरी पत्नी भी थी साथ

पैसों की तंगी दूर करने के लिए योजना बनाई

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार की गई महिला का नाम आरती मेहरा है, जो अपने नाबालिक भांजे के साथ एटीएम को तोड़ने के लिए पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़का अपने नाना-नानी के साथ संजीवनी नगर क्षेत्र में ही रहता है. उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. लड़के की तमाम जरूरतें उसके नाना-नानी ही पूरा करते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से पैसों की तंगी की वजह से वह परेशान था. इसी बीच उसके घर में उसकी मौसी आरती मेहरा आई और फिर दोनों ने मिलकर पैसों की तंगी को दूर करने के लिए एक शातिर योजना बना ली. जानकारी एक मुताबिक दोनों ने यूट्यूब के जरिए एटीएम मशीन को तोड़ने का तरीका सिखा और फिर कुछ जरूरत के औजार लेकर एसबीआई बैंक के एटीएम में पहुंच गए.

ज़रूर पढ़ें