MP News: ‘कमलनाथ ने कमजोर कानून बनाया, अब कांग्रेसी घड़ियाली आंसू बहा रहे’, OBC आरक्षण को लेकर भाजपा ने किया पलटवार

अजय सिंह यादव ने कहा, 'ये वही कांग्रेस पार्टी है जो पिछड़े वर्ग को धोखा देने के लिए कमजोर कानून लाए. कमलनाथ को बताना चाहिए कि वे इतना कमजोर कानून क्यों लाए कि एक साल में ही फेल हो गया और किसी भी विभाग में 27 परसेंट आरक्षण नहीं दिलवा पाए.'
Ajay Singh Yadav, BJP spokesperson

अजय सिंह यादव, भाजपा प्रवक्ता

MP News: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर बयानबाजी जारी है. कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने पहले कमजोर कानून बनाया. अब जब मोहन सरकार ओबीसी वर्ग के साथ है तो कांग्रेसी नाटक-नौटंकी कर रहे हैं. ये मुख्यमंत्री के प्रयासों का ही फल है कि मामले में उच्चतम न्यायलय में 23 सितंबर से सुनवाई होने वाली है.

‘कांग्रेसी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं’

अजय सिंह यादव ने आगे कहा, ‘मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ प्रदेश में पिछड़ों को उनका हक दिलवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के प्रयासों का ही परिणाम है कि उच्चतम न्यायालय मामले में 23 सितंबर से नियमित सुनवाई होने वाली है. मामले में सर्वदलीय बैठक बुलवाई गई है, ताकि सभी दल एक साथ आकर मामले पर चर्चा करें और जल्द से जल्द मामले में समाधान निकाला जाए.

ये वही कांग्रेस पार्टी है जो पिछड़े वर्ग को धोखा देने के लिए कमजोर कानून लाए. कमलनाथ को बताना चाहिए कि वे इतना कमजोर कानून क्यों लाए कि एक साल में ही फेल हो गया और किसी भी विभाग में 27 परसेंट आरक्षण नहीं दिलवा पाए. ये कांग्रेस पार्टी की नाटक- नौटंकी है. अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.’

ये भी पढे़ं: CM मोहन यादव का फैसला ऑन द स्पॉट! लोग बोले- मुख्यमंत्री हो तो ऐसा

‘क्रिकेट का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है’

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप में होने वाले क्रिकेट के मुकाबले को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि अभी भी वक्त है क्रिकेट मैच को रद्द कर देना चाहिए. इसको लेकर अजय सिंह यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

अजय सिंह ने कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद से ही कांग्रेस पाकिस्तान और चीन की भाषा बोल रही है. कांग्रेस पार्टी सेना पर सवाल उठाती है. दुनिया भर में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस बयानबाजी करती है. क्रिकेट का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. ये सरकार के हाथ में नहीं होता है. कांग्रेस की सरकार में भी इस तरह के आयोजन होते आए हैं.’

ज़रूर पढ़ें