बीजेपी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद नेताओं को कार्यकारिणी का इंतजार, 40 जिलों में तय नहीं हुए नाम
बीजेपी (सांकेतिक तस्वीर)
MP News: भाजपा जिला कार्यकारिणी के गठन में प्रदेश संगठन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके बाद भी फिलहाल 40 से ज्यादा जिलों में कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका है. इनमें से कई जिलों में जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इसके चलते वहां पर निर्णय नहीं हो पा रहा है, जबकि प्रदेश संगठन द्वारा जिला कार्यकारिणी के लिए सभी नेताओं और जनप्रतिनिधियों से राय लेने के लिए भेजे गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट आए हुए एक महीना लगभग होने जा रहा है.
पीएम के दौरे के बाद नई कार्यकारिणी की संभावना
पीएम नरेंद्र मोदी के धार दौरे को लेकर संगठन के अधिकांश और प्रमुख पदाधिकारी पिछले 7 दिनों से व्यस्त थे. इसी कारण से भी बचे हुए जिले की कार्यकारिणी पर एक सप्ताह से विचार नहीं हो सका है. अब ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद बचे हुए जिलों की कार्यकारिणी बनाने का काम रफ्तार पकड़ सकता है.
हालांकि इस बीच सेवा पखवाड़ा भी चल रहा है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर सेवा पखवाड़ा में शामिल होंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि जिला कार्यकारिणी की गठन का काम अक्टूबर में भी जारी रहेगा. जिन जिलों में पेंच फंसा है उन पर संगठन के पदाधिकारी एक बार फिर सांसद विधायक और पार्टी संगठन के नेताओं से बातचीत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: सीएम मोहन यादव का जबलपुर दौरा, रानी दुर्गावती चिकित्सालय में करेंगे श्रमदान
अब तक इन जिलों की कार्यकारिणी हुई घोषित
आगर मालवा, बालाघाट, भोपाल ग्रामीण, बैतूल, सीधी, मऊगंज, देवास, सागर ग्रामीण, हरदा, मंडला, दमोह, शहडोल, शाजापुर, उज्जैन शहर, उज्जैन ग्रामीण, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, डिंडोरी की ही कार्यकारिणी घोषित हो गई है. बाकी जिलों में कार्यकारिणी का गठन होना बाकी है.