MP में BJP के 3 और जिलों में पदाधिकारियों की घोषणा, जानें लिस्ट में कितने नाम शामिल

अशोक नगर, रतलाम और मंदसौर की जिला पदाधिकारियों की सूची जारी हो गई है. इसमें अशोक नगर जिले के लिए 18, रतलाम जिले के लिए 21, मंदसौर जिले के लिए 22 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है.
Symbolic picture.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

MP News: मध्य प्रदेश में तीन और जिलों में बीजेपी ने पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. अशोक नगर, रतलाम और मंदसौर की जिला पदाधिकारियों की सूची जारी हो गई है. इसमें अशोक नगर जिले के लिए 18, रतलाम जिले के लिए 21, मंदसौर जिले के लिए 22 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने X पोस्ट कर बधाई दी है.

इन पदों के लिए हुई घोषणा

दरअसल मध्य प्रदेश में भाजपा लगातार जिलों में कार्यकारिणी की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में अब अशोकनगर, रतलाम और मंदसौर जिले की कार्यकारिणी में शामिल नेताओं की सूची जारी की गई है. अशोक नगर जिले के लिए भाजपा ने सात उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, आठ मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और सह-कोषाध्यक्ष की सूची जारी हुई है. वहीं रतलाम जिले के लिए आठ उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, छह मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक सह-कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय मंत्री और दो सह-कार्यालय मंत्री की नियुक्ति हुई है. मंदसौर जिले के लिए सात जिला उपाध्यक्ष, तीन जिला महामंत्री, आठ जिला मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक सह-कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय मंत्री और एक सह-कार्यालय मंत्री की सूची जारी हुई है.

लगातार कार्यकारिणी सूची जारी कर रही है भाजपा

बता दें कि बीजेपी एक के बाद एक जिलों की कार्यकारिणी की सूची जारी कर रही है. अब तक बीजेपी में सितंबर का महीना नियुक्तियों का महीना रहा है. बीजेपी में लगातार नियुक्तियों का दौर जारी है. लगातार भाजपा जिलों में नहीं कार्यकारिणी का गठन कर रही है तो वहीं हेमंत खंडेलवाल की नई टीम भी जल्द ही बन सकती है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक सियासी हलचल तेज है. निगम मंडल अध्यक्षों की भी नियुक्ति होना अभी बाकी है. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार भी संभव है.

ये भी पढे़ं: Indore: 3 मंजिला मकान गिरा, कई लोगों के दबे होने की सूचना, 2 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

ज़रूर पढ़ें