MP News: जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रक में करंट फैलने से 2 की मौत, 10 की हालत गंभीर
जबलपुर: दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, ट्रक में करंट फैलने से दो लोगों की मौत
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. विसर्जन के लिए दुर्गा प्रतिमा ले जा रहा ट्रक बिजली के तार के संपर्क में आ गया. इससे ट्रक में करंट फैल गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जबलपुर पश्चिम से विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.
क्या है पूरा मामला?
जबलपुर के भीटा गांव में रविवार रात 9 बजे दुर्गा विसर्जन के लिए लोग ट्रक से जा रहे थे. इसी दौरान प्रतिमा संपर्क 11 केवी लाइन से हो गया, करंट ट्रक तक पहुंच गया. ट्रक पर बैठे चिंटू विश्वकर्मा और अखिलेश पटेल ट्रक से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दोनों युवक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे.
ट्रक के संपर्क में आने 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: कफ सिरप से मौतों के मामले में एमपी सरकार ने अब तक क्या-क्या एक्शन लिए? जानिए ए टू जेड सारी डिटेल
मंत्री राकेश सिंह घायलों से की मुलाकात
मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर कैंट से विधायक अशोक रोहाणी अस्पताल पहुंचे और मरीजों से हालचाल जाना. मंत्री राकेश सिंह ने घटना के बारे में कहा कि दुर्गा विसर्जन के दौरान जब टेमर भीटा में रहने वाले लोग गौरी घाट की ओर जा रहे थे, तभी मूर्ति के साथ चल रहा स्ट्रक्चर बिजली के केबिल के संपर्क में आ गया. इस वजह से यह घटना घटित हुई.