Bhopal Guwahati Flight: भोपाल-गुवाहाटी के बीच जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट, अब एक दिन में होंगे मां कामाख्या के दर्शन

Bhopal Guwahati Flight: राजा भोज एयरपोर्ट को विंटर शेड्यूल के जरिए 12 शहरों के लिए सीधी उड़ान मिलेगी. विंटर शेड्यूल इसी महीने लागू होगा. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, रायपुर, अहमदाबाद और बैंगलोर शामिल हैं
bhopal guwahati direct flight

भोपाल एयरपोर्ट और गुवाहाटी एयरपोर्ट (फाइल तस्वीर)

Bhopal Guwahati Flight: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हर साल हजारों लोग 51 शक्तिपीठों में से एक मां कामाख्या के दर्शन के लिए जाते हैं. ट्रेन से गुवाहाटी तक पहुंचने में 35 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है, लेकिन अब ये समय घटकर कुछ घंटों का होने वाला है. दोनों शहरों के बीच जल्द ही सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है. अब श्रद्धालु मां कामाख्या के दर्शन एक दिन में कर सकेंगे.

सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

सीएम मोहन यादव 4 और 5 अक्टूबर को असम दौरे पर थे. उन्होंने गुवाहाटी में निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात की. निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. सीएम मोहन यादव ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की. दोनों राज्यों में टूरिज्म और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अब सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है.

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान शुरू होगी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सीएम ने लिखा कि भोपाल से गुवाहाटी तक सीधी विमान सेवा शुरू करने तथा दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने पर भी सार्थक चर्चा की.

विंटर शेड्यूल में मिलेंगी नई फ्लाइट

राजा भोज एयरपोर्ट को विंटर शेड्यूल के जरिए 12 शहरों के लिए सीधी उड़ान मिलेगी. विंटर शेड्यूल इसी महीने लागू होगा. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, रायपुर, अहमदाबाद और बैंगलोर शामिल हैं. इसके साथ ही नवी मुंबई, जेवर एयरपोर्ट और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रक में करंट फैलने से 2 की मौत, 10 की हालत गंभीर

गुवाहाटी के लिए दो ही सीधी ट्रेन

भोपाल से गुवाहाटी के लिए दो ही सीधी ट्रेन हैं. रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन है जो गुवाहाटी तक जाने में 34 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. वहीं, डॉ आंबेडकरनर-कामाख्या वीकली एक्सप्रेस 42 घंटे 10 मिनट का समय लगता है. दोनों ट्रेन भोपाल से सप्ताह में एक दिन गुरुवार को रवाना होती है.

ज़रूर पढ़ें