Jabalpur में दीप महोत्सव का आयोजन, नर्मदा तट गौरी घाट पर 51 हजार दीप जलाए गए
जबलपुर में नर्मदा घाट पर 51 हजार दीप जलाए गए.
Jabalpur News: पूरे देश में दीपावली की धूम है. मध्य प्रदेश में भी रविवार को छोटी दीपावली मनाई जा रही है. दापीवली की पूर्व संध्या यानी कि छोटी दीपावली के मौके पर संस्कारधानी जबलपुर में दीप उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. नर्मदा तट गौरी घाट पर 51 हजार दीप जलाकर दीप उत्सव मनाया गया. इस दौरान हजारों की तादाद लोग जुटे.
कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन
कैबिनेट मंत्री और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राकेश सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक दिया समृद्धि के नाम का संदेश देते हुए नर्मदा तट दीपों की रोशनी से जगमगा गया. इस मौके पर मां नर्मदा की महा आरती आयोजित हुई इसके बाद लेजर शो और भव्य आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया.
‘5 साल पहले दीप उत्सव मनाने का निश्चय किया था’
वहीं कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह भी घाट पर दीप जलाने के लिए सपरिवार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘दीपावली का पर्व बहुत पावन है. ये भगवान राम की असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. हमने जबलपुर में पिछले 4-5 सालों में हमने तय किया था कि हम मां नर्मदा के तट पर दीप उत्सव मनाएंगे. तभी से हर साल यहां दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.’