MP News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भिड़े पुजारी और संत, हाथापाई तक पहुंची बात, जानें क्या है पूरा मामला
उज्जैन महाकाल मंदिर गर्भगृह विवाद
MP News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बुधवार को एक अप्रिय घटना घटित हो गई. मंदिर पुजारी और संत आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज से लेकर हाथापाई तक की नौबत आ गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके साथ ही दोनों पक्षों ने मंदिर प्रशासक से इस मामले की शिकायत की है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि बुधवार (22 अक्टूबर) को महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सुबह 8 बजे ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीरनाथ और गोखरपुर के महंत शंकरनाथ दर्शन करने के लिए गर्भगृह पहुंचे. इस दौरान पुजारी महेश शर्मा ने दोनों संतों की वेशभूषा आपत्ति जताई. इसके बाद पुजारियों और संतों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और हाथापाई तक की नौबत आ गई. गर्भगृह से मामला नंदी हॉल तक पहुंच गया, जहां सुरक्षाकर्मियों ने दो पक्षों के बीच बचाव किया.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
मंदिर पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने मंदिर में पहने जानी वाली वेशभूषा के बारे में बताया था. पुजारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह महावीरनाथ ने चोगा पहनकर और सिर पर फेंटा बांधकर गर्भगृह में प्रवेश किया. हमने उन्हें मंदिरों के नियमों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी. जब हमने उन्हें मना किया तो मुझे धक्का दिया. अभद्र शब्दों का उपयोग किया और देख लेने की धमकी भी दी.
वहीं ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ ने कहा कि मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के दौरान पुजारी महेश शर्मा ने अभद्रता की. हमने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे माने नहीं.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: बुंदेलखंड को वंदे भारत की बड़ी सौगात, खजुराहो से वाराणसी के बीच चलेगी ट्रेन, ये होगा रूट
दोनों पक्षों ने मंदिर प्रशासक से की शिकायत
दोनों पक्षों ने मंदिर प्रशासक से शिकायत की है. इस घटना के बाद मंदिर पुजारियों ने महावीरनाथ पर मंदिर में प्रवेश को लेकर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. वहीं महावीरनाथ ने स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर दास से मुलाकात करके अपनी बात रखी. इस पूरे मुद्दे पर मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि गर्भगृह में इस तरह का मामला गंभीर है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.