MP News: पन्ना में पुलिस पर कुल्हाड़ी से हमला! लूटे हथियार, TI और कांस्टेबल गंभीर, 8 जवान जान बचाकर भागे

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस दौरान TI को कुल्हाड़ी लग गई, जबकि एक कांस्टेबल भी गंभीर हो गया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, 8 जवान अपनी जान बचाकर मौके से निकले.
panna_mp_police_attack

पन्ना में पुलिस पर हमला

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिसकर्मियों पर ‘जानलेवा’ हमला कर दिया गया. पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी, जहां ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. इतना ही नहीं जमकर पत्थर और लाठी-डंडे से हमला किया. ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी का उपयोग किया, जो थाना प्रभारी को लग गई. हमला इतना भयानक था कि थाना प्रभारी और कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, 8 पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा.

जानें पूरा मामला

मामला पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के धरमपुर गांव में हत्या के आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार करने के लिए 10 सदस्यों की पुलिस की टीम पहुंची थी. इस दौरान करीब 40-50 ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस टीम को घेर लिया. घेरने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया.

कुल्हाड़ी से हमला!

ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर न सिर्फ पथराव बल्कि डंडे और कुल्हाड़ी से भी हमला किया. इस हमले के दौरान कुल्हाड़ी लगने से थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कांस्टेबल राम निरंजन कुशवाहा भी गंभीर हैं. इस हमले में दोनों के माथे पर गंभीर चोट आई है. दोनों को तुरंत सतना के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लूटे पुलिसकर्मियों के हथियार

जानकारी के मुताबिक इस दौरान ग्रामीणों के हथियार भी लूट लिए. हमला इतना भयानक था कि 8 पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा.

ये भी पढ़ें- MP IPS Transfer: एमपी में आधी रात चली तबादला एक्सप्रेस, राजाबाबू सिंह-इरशाद वली समेत 7 सीनियर IPS अधिकारी यहां से वहां, देखें लिस्ट

आरोपी पंकज पुलिस हिरासत में

बता दें कि पुलिस ने हत्या के आरोपी पंकज को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमले की इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. साथ ही सवाल भी उठे हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और सुरक्षा भी बढ़ा दी है.

ज़रूर पढ़ें