एमपी में छठ महापर्व पर महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्‍य, सीएम माेहन यादव ने भी की पूजा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

MP News: इंदौर में छठ महापर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती स्कीम नंबर 54 के मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचे हैं.
CM Mohan Yadav

छठ पूजा करते हुए सीएम मोहन यादव

MP News: देश भर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में भी छठ पूजा का बड़ा महत्व देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सभी बड़े शहरों में घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में भी इस लोक आस्था के महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इंदौर में छठ महापर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती स्कीम नंबर 54 के मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचे हैं.

शहर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट के साथ पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने घाट पर डूबते सूर्य की पूजा कर छठ पर्व की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

छठ पूजा का महत्‍व त्रेता युग से जुड़ा है – सीएम

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री माेहन यादव ने कहा कि छठ पूजा का महत्व त्रेता युग से जुड़ा है, दीपावली के बाद जब नया वर्ष आरंभ होता है, तब परिवार की माताएं और बहनें निर्जल उपवास रखकर सूर्य भगवान की आराधना करती हैं. उन्‍होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति को गौरवान्वित करने वाला पर्व है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सृष्टि का आधार सूर्य भगवान हैं, उनसे ही हम जीवन पाते हैं.

सीएम ने कहा कि बिहार और पूर्वांचल की यह परंपरा आज पूरे देश में सम्मान पा रही है. उन्‍होंने कहा कि बिहार के लोग दिल के साफ और बेबाक होते हैं. सीएम यादव ने कहा कि राजा भोज और भोजपुरी का संबंध भी हमारे ऐतिहासिक जुड़ाव को दर्शाता है. इस कार्यक्रम में पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और छठ महोत्सव को सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया.

भोपाल में हेमंत खंडेलवाल ने लिया छठ कार्यक्रम में हिस्सा

वहीं भोपाल में भी खटलापुरा घाट पर छठ पूजन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में एमपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भोपाल नगर निगम महापौर मालती राय के साथ पहुंचे हैं. उन्होंने सभी छठव्रतियों से मुलाकात करके छठ पूजा में भाग लिया है. पूजन के बाद हेमंत खंडेलवाल ने सभी व्रतियों और प्रदेशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी है.

यह भी पढ़ेंChhath Puja 2025: छठ महापर्व के तीसरे दिन क्‍यों दिया जाता है डूबते सूर्य को अर्घ्‍य, जानिए इसके पीछे की धार्मिक मान्‍यता

चार दिनों तक चलता है छठ महापर्व

दिवाली के बाद चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व पूरी तरह से सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित माना जाता है. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होती है. इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो गई है और आज महापर्व का तीसरा दिन है. आज छठ पर्व का व्रत करने वाली महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं और अपने घर की सुख-समृद्धि तथा संतान की लंबी आयु के लिए मंगलकामना करती हैं.

ज़रूर पढ़ें