MP में शिक्षकों की ई-अटेंडेंस मामले पर हुई सुनवाई, HC ने कहा- टीचर बताएं क्या दिक्कत आ रही है
File Photo
MP News: मध्य प्रदेश में टीचर्स की ई-अटेंडेस के मामले में शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में हाई कोर्ट ने टीचर्स से सवाल पूछा है कि ई-अटेंडेंस लगाने में जो दिक्कत आ रही है, वो बताएं. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता शिक्षकों से शपथ पत्र मांगा है. हाई कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 17 नवंबर तय की है.
टीचर्स ने जताई थी आपत्ति
मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सरकारी ऐप ‘हमारे शिक्षक’ से अटेंडेंस लगाने के मामले में हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान टीचर्स ने कोर्ट में कहा कि सरकारी ऐप से अटेंडेंस लगाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. हर महीने डेटा रिचार्ज करना पड़ता है. ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की भी दिक्कत है.
महिला टीचर ने कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब
जबलपुर में एक महिला टीचर का ऐप पर ई-अटेंडेंस लगाने को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें महिला ने ऐप पर अटेंडेंस लगाने से पर्सनल डिटेल लीक होने की आशंका जताई थी. माध्यमिक विद्यालय की महिला टीचर ज्योति पांडे को ई-अटेंडेंस ना लगाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद महिला टीचर ने जवाब देते हुए पत्र में निजी मोबाइल का शासन से डाटा सुरक्षा और साइबर क्षतिपूर्ति की गारंटी देने की बात का जिक्र किया था.