MP News: रायसेन की बेटी बनी जिला जज, 25वां स्थान हासिल किया, मोहल्ले में ढोल-नगाड़े के साथ मनाया गया जश्न

रायसेन शहर के कलेक्ट्रेड कालोनी में रहने वाले राजपूत परिवार में उस समय खुशियों की बहार आ गई, जब सिविल जज 2022 का परीक्षा परिणाम आया.
Raisen's daughter Nidhi Rajput becomes District Judge.

रायसेन की बेटी निधि राजपूत बनीं जिला जज.

Input News: विजय सिंह राठौर

MP News: कुछ कर गुजरने का जुनून और सच्ची लगन सफलता के दरवाजे खोल ही देती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रायसेन जैसे छोटे से जिले कि एक बेटी ने, जिसने अपने दूसरे प्रयास में जज बन कर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है. पीडब्ल्यूडी विभाग में मानचित्रकार के पद पर पदस्थ आरके राजपूत की बेटी निधि राजपूत ने सिविल जज परीक्षा 2022 के परिणाम में 25वां स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है.

MP हाई कोर्ट की परीक्षा विभाग ने जारी किया रिजल्ट

रायसेन शहर के कलेक्ट्रेड कालोनी में रहने वाले राजपूत परिवार में उस समय खुशियों की बहार आ गई, जब सिविल जज 2022 का परीक्षा परिणाम आया. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की परीक्षा विभाग ने सिविल जज, जूनियर डिवीजन, एंट्री लेवल एग्जाम-2022 का अंतिम परिणाम घोषित किया. जिसमें रायसेन जिले की निधि राजपूत ने 25 स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है. परिणाम आते ही परिवार खुशी के मारे झूमने लगा मिठाई बांटना शुरू हो गया. घर के बाहर अतिशबाजी हुई और ढोल की थाप पर जमकर जश्न मनाया गया. इस मौके पर परिवार ने बेटी की मेहनत का गुणगान किया तो सिविल जज बेटी ने भी अपनी सफलता के पीछे परिवार और टीचर्स का योगदान बताते हुए इस मुकाम तक पहुचने की बात शेयर की.

पहले प्रयास में इंटरव्यू के लिए हुआ था सिलेक्शन

निधि ने बताया कि पहले प्रयास में उनका इंटरव्यू तक सिलेक्शन हो गया था, लेकिन मेन्स में कम मार्क्स होने के कारण चयन नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि पहले अटेम्प्ट में सेल्फ स्टडी की थी. कभी ऑनलाइन कोचिंग, कभी यूट्यूब किसी एक सोर्स से तैयारी नहीं हो पाती है. इसलिए अलग-अलग सोर्स से पढ़ाई करनी पड़ती है.

निधि ने बताया कि अगर आप दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करते हैं, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए सही मार्गदर्शन और दिशा में की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है.

ये भी पढे़ं: MP News: आलीराजपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- अंग्रेज चले गए, कांग्रेस छोड़ गए…

ज़रूर पढ़ें