सागर में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति को 6 साल के लिए किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा ने की बड़ी कार्रवाई
सागर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति
MP News: सागर में भाजपा ने बड़ी कार्यवाही की है. जहां पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सागर की देवरी नगर पालिका से नेहा अलकेश जैन हैं नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर हैं. पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया गया है.
पार्टी ने संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते अध्यक्ष को पहले कारण बताओ नोटिस दिया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई. इस मामले में भाजपा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष रानी कुशवाहा ने भी उनके ऊपर कार्यवाही की है.
भाजपा नेहा जैन पर अनुशासनहीनता का आरोप
जारी आदेश में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान नेहा जैन और उनके पति ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बृजबिहारी पटेरिया का खुला विरोध किया था और इस मामले में दिया गया उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया. आदेश में यह भी उल्लेख है कि कांग्रेस के समर्थन में किए गए उनके प्रचार के प्रमाण संगठन के पास फोटो सहित मौजूद हैं.
संगठन ने यह भी आरोप लगाया है कि अपने निर्वाचन के बाद पीआईसी का गठन करते समय उन्होंने बार-बार कांग्रेस पार्षद त्रिवेंद्र जाट को शामिल किया, जबकि भाजपा के 13 पार्षद मौजूद थे. इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है.
ये भी पढे़ं- इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – ‘ब्रिज बन गए, पर सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’
जवाब में प्रस्तुत तथ्यों को संगठन ने बताया गलत
जवाब में प्रस्तुत तथ्यों को संगठन ने गलत बताया है. आदेश के अनुसार, नेहा जैन ने दावा किया था कि 25 मार्च 2023 को त्रिवेंद्र जाट ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन संगठन का कहना है कि यह दावा तथ्यहीन है, क्योंकि जाट लगातार भाजपा विरोधी गतिविधियों में सक्रिय पाए गए हैं. सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित तस्वीरें इस बात का प्रमाण बताई गई हैं.
संगठन का कहना है कि इन परिस्थितियों से साफ होता है कि नेहा जैन ने न केवल गलत जानकारी दी, बल्कि संगठन को गुमराह करने का भी प्रयास किया है.