MP News: सिवनी हवाला कांड में डीएसपी पंकज मिश्रा समेत चार आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने दो दिन की एसआईटी की रिमांड पर भेजा

MP News: एसआईटी प्रभारी और जबलपुर क्राइम ब्रांच एएसपी जितेन्द्र सिंह के अनुसार रिमांड अवधि में आरोपितों से आगे की पूछताछ की जाएगी.
MP News

पुलिस कंट्राेल रूम (सिवनी)

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 2.96 करोड़ रुपये के हवाला लूटकांड की जांच कर रही जबलपुर की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हॉक फोर्स बालाघाट में पदस्थ एसडीओपी (डीएसपी) पंकज मिश्रा, जबलपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रमोद सोनी और दो अन्य व्‍यक्ति पंजू गिरी गोस्वामी (कटनी) तथा वीरेन्द्र दीक्षित (जबलपुर) को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सभी आरोपियों को सिवनी की अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें दो दिनों की पुलिस रिमांड पर एसआईटी को सौंप दिया गया है.

आरोपियों से पूछताछ करेगी एसआईटी

एसआईटी प्रभारी और जबलपुर क्राइम ब्रांच एएसपी जितेन्द्र सिंह के अनुसार रिमांड अवधि में आरोपितों से आगे की पूछताछ की जाएगी. वीरेन्द्र दीक्षित, पहले से जेल में बंद एसडीओपी पूजा पांडे का बहनोई बताया जा रहा है, जबकि पंजू गिरी पर हवाला रकम के परिवहन की जानकारी आरोपियों तक पहुंचाने का संदेह है.

आरोपियों की संख्‍या बढ़कर हुई 15

गौरतलब है कि इस केस में अब तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इससे पहले एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम सहित 11 पुलिसकर्मी न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं, जिनकी रिमांड 26 नवंबर तक बढ़ाई गई है. पूजा पांडे और उसके ड्राइवर रितेश वर्मा ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. वर्तमान में पूजा पांडे रीवा सेंट्रल जेल में और अन्य 10 पुलिसकर्मी नरसिंहपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें: MP Tourism: पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ रहा ‘इको फ्रेंडली टूरिज्म’, जानिए होमस्‍टे क्यों बन रहे पर्यटकों की नई पसंद

एसडीओपी पूजा पांडे पर भी हुई थी एफआईआर

सिवनी करीब 3 करोड़ के हवाला मनी लूट मामले में सीएम मोहन यादव ने सख्‍त एक्शन लिया था. सीएम के निर्देश के बाद मध्‍य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना SDOP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले में सख्‍ती दिखाते हुए आरोपी SDOP पूजा पांडे, SI अर्पित भैरम साहित 5 पुलिसकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ज़रूर पढ़ें