पंकज चौधरी ने यूपी BJP अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी बने प्रस्तावक
UP BJP President: यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है. फिलहाल, अध्यक्ष कौन होगा. यह कल 14 दिसंबर को तय हो जाएगा.
पंकज चौधरी (फाइल फोटो)
UP BJP President live: यूपी भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष जल्द मिलने वाला है. अध्यक्ष पद के लिए आज 13 दिसंबर को ओबीसी चेहरा 7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने नामांकन भरा है. पिछले कई दिनों से यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा था. नामांकन पंकज चौधरी के अलावा किसी ने नहीं भरा है, यानी पंकज चौधरी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. अध्यक्ष पद के लिए आधिकारिक रूप से घोषणा 14 दिसंबर यानी कल रविवार को की जाएगी.