Jabalpur: नेत्रहीन म‍हिला के साथ बदसलूकी करने वाली भापजा नेत्री को पार्टी ने थमाया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

Jabalpur: वायरल वीडियो वाले मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा ने अंजू भार्गव को नोटिस दिया है और इस घटना पर स्‍पष्‍ट जवाब मांगा है.
Anju Bhargav has been issued a notice by the party

अंजू भार्गव को पार्टी ने दिया नोटिस

Jabalpur News: जबलपुर में भाजपा की महिला नेत्री अंजू भार्गव की दिव्यांग दृष्टिहीन महिला के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में अंजू भार्गव दिव्‍यांग दृष्ट‍िहीन महिला के ऊपर जोर-जोर से चिल्‍लाते हुए नजर आ रही थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने भी कड़ा विरोध जताया था. आज इस मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा ने अंजू भार्गव को नोटिस दिया है और इस घटना पर स्‍पष्‍ट जवाब मांगा है.

वीडियो वायरल होने पर पार्टी ने थमाया नोटिस

दरअसल, वीडियो वायरल में दिव्‍यांग दृ‍ष्ट‍िहीन महिला से बदसलूकी करने वाली भाजपा नेत्री अंजू भार्गव नगर उपाध्‍यक्ष है. उनकी इस बदसूलकी की वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के जबलपुर महानगर अध्‍यक्ष रत्नेश सोनकर ने भाजपा नेत्री अंजू भार्गव को स्‍पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस में भाजपा नेत्री को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है.

धर्मांतरण के आरोप में नेत्रहीन महिला से की बदसलूकी

मामला शनिवार को क्रिसमस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में का बताया जा रहा है. इस कार्यक्रम में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए अंजू भागर्व और हिंदूवादी संगठनों ने कार्यक्रम स्‍थल पर धावा बोला था, जहां अंजू भार्गव ने नेत्रहीन महिला पर धर्मांतरण के लिए बच्‍चों को लेकर आने का आरोप लगाते हुए महिला से बदसलूकी की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद से ही लोगों ने अंजू भार्गव को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ये भी पढे़ं- जबलपुर में बीजेपी नेत्री का दिव्यांग महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

ज़रूर पढ़ें