MP News: आज से रेल टिकट हुए महंगे, जबलपुर से दिल्‍ली-मुंबई के सफर के लिए यात्रियों को देना होगा अधिक किराया

MP News: प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक का सफर भी महंगा हो गया है. जबलपुर से दिल्ली की टिकट में आज से 18 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
irctc

ट्रेन टिकट हुए महंगे

MP News: लंबे अरसे के बाद देश में भारतीय रेलवे द्वारा रेल टिकटों की दरों में बढ़ोतरी की गई है, जो आज से लागू हो गई है. अब देश भर में रेलवे यात्रियों को ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट खरीदने पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक का सफर भी महंगा हो गया है. जबलपुर से दिल्ली की टिकट में आज से 18 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.

नए साल से पहले महंगा हुआ किराया

नए साल से पहले ही रेलवे ने यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया था. जबलपुर से सभी बड़े स्टेशनों पर जाने के लिए अब यात्रियों को 5 रुपये से लेकर 40 रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में जबलपुर मुख्य स्टेशनों में से एक है, जहां से देश के कई बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेनें संचालित होती हैं. जबलपुर से दिल्ली तक के किराए पर एसी फर्स्ट क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इससे अब दिल्ली जाने पर 18 रुपये और मुंबई जाने के लिए 20 रुपये ज्यादा देने होंगे.

अप-डाउन वाले यात्रियों को ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे

रेलवे बोर्ड के अनुसार सामान्य श्रेणी के यात्रियों को 215 किलोमीटर तक राहत दी गई है, यानी अप-डाउन करने वाले रेलवे यात्रियों को टिकट पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे. वहीं 216 किलोमीटर से 750 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 5 रुपये, 751 किलोमीटर से 1250 किलोमीटर तक 10 रुपये, 1251 किलोमीटर से 1750 किलोमीटर के बीच की दूरी के लिए 15 रुपये और 1751 किलोमीटर से 2250 किलोमीटर तक के सफर के लिए 20 रुपये ज्यादा देने होंगे. रेलवे का तर्क है कि टिकट की दरों में की गई बढ़ोतरी से यात्रियों की सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा.

ये भी पढे़ं- रतलाम में महिला के लिए मसीहा बनी GRP, ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला पैर, जवानों की सूझबूझ ने बचाई जान, Video

ज़रूर पढ़ें