अगर आपके फोन में भी है ‘.APK’ एप, तो हो जाएं सावधान! लीक हो सकता है आपका डेटा, भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
Bhopal News: साइबर फ्रॉड के नए-नए पैंतरों ने हड़कंप मचा दिया है. यही वजह है कि भोपाल पुलिस ने इसे लेकर खास एडवाइजरी जारी की है. साथ ही आपको 3 अक्षर ‘APK’ से बचने के लिए सावधान किया है.
APK फाइल से सावधान
अगर आपको भी किसी नंबर से APK फाइल भेजी जाती है, तो सावधान हो जाइए. इसको खोलते ही आपका पूरा व्हाट्सएप और फिर पूरा फोन हैक हो जाता है. इससे हैकर आपके फोन की डिटेल्स में घुसकर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है. इतना ही नहीं हैकर आपके ही व्हाट्सएप से आपके सभी कॉन्टेक्ट्स तक पहुंचकर उन्हें यही एपीके फाइल भेज सकता है, जब वे इसे खोलेंगे तो उनके भी फोन हैक हो जाएंगे और उनके भी खातों में सेंध लग जाएगी. 22 दिसंबर को मध्य प्रदेश साइबर सेल ने 68 करोड़ यूजर्स के ई-मेल आईडी और पासवर्ड लीक होने की जानकारी दी थी.
इन एप से रहें सावधान
भोपाल पुलिस ने फर्जी .apk एप की लिस्ट जारी की है जिससे लोगों को सावधान रहना है.
- E-chalalan.apk
- Pradhan Mantri Aawas.apk
- 5G.apk
- PMKishan Yojna.apk
- RTO Chalalan.apk
सुरक्षित रहने के लिए क्या क्या करें
- ईमेल, मैसेज या वाट्सअप के जरिये प्राप्त अज्ञात फाइलों को कभी भी डाउनलोड न करें.
- .apk फाइल भेजने वाले की पहचान करें और संदिग्ध होने पर उसकी रिपोर्ट एवं ब्लॉक करें.
- अपने फोन पर “install unknown apps/sources” सुविधा को एक्टिव न रखें.
- बैंक खातें से संबंधित जानकारी, ओटीपी, सीवीवी नंबर किसी के साथ साझा न करें.
- किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें.
APK डाउनलोड कर लेने पर करें ये काम
भोपाल पुलिस ने यह भी बताया है कि यदि किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में फर्जी.apk फाइल इंस्टाल कर लिया है तो तत्काल ये करें
- मोबाइल का इंटरनेट बंद करें.
- बैंक को सूचित करें और पासवर्ड बदलें.
- GMAIL ID का पासवर्ड बदलें व two step verification on कर दें.
- WhatsApp पर लिंक डिवाइसेस की चेक कर अंजान डिवाइस को लॉग-आउट करें.
फर्जी एप और साइबर ठगों से करें बचाव
साइबर सेल ने लोगों को अपने ई-मेल अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी थी. इसके साथ ही टू-फैक्टर वेरिफिकेशन को भी ऑन करने के लिए कहा गया था. इस बार भोपाल पुलिस ने फर्जी एप की लिस्ट भी जारी की है.
ये भी पढ़ें: भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा, सर्वे में ग्वालियर-जबलपुर भी टॉप टेन में शामिल
साइबर अपराधी लगातार लोगों को लूटने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. इनके तौर-तरीके इतने एडवांस हैं कि इनकी एक फाइल आपने खोली तो आपका सारा का सारा पैसा देखते ही देखते गायब हो जाएगा. इन्हीं सब हथकंडों को देखते हुए पुलिस ने ये पहल की है और फर्जी एप की लिस्ट भी जारी की है.