CG News: महिला का प्राइवेट पार्ट टच करने वाला कॉन्स्टेबल नौकरी से बर्खास्त, बेटे को जेल से छुड़ाने के बहाने पीड़िता को बुलाया था
बर्खास्त कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार मेंढे बर्खास्त.
CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला के प्राइवेट पार्ट को टच करने वाले आरोपी कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार मेंढे पर आरोप है कि उसने महिला के साथ अश्लील हरकतें की और जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाया. महिला ने पीरियड्स आने की बात कही तो आरोपी कॉन्स्टेबल ने महिला का प्राइवेट पार्ट चेक किया.
जेल में बंद बेटे को छुड़ाने के बहाने बुलाया
पूरा मामला पुराना भिलाई थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला का बेटा पॉक्सो एक्ट में जेल में बंद है. आरोपी कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार मेंढे ने महिला को आश्वासन दिया था कि वह उसके बेटे को जेल से छुड़वाने में मदद करेगा. इस बहाने आरोपी अरविंद कुमार मेंढे ने महिला को मिलने बुलाया. जब महिला पहुंच गई तो वह महिला को बिठाकर एक सूनसान जगह लेकर पहुंचा. यहां आरोपी महिला से जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. इसके बाद आरोपी कॉन्स्टेबल ने महिला के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी.
महिला का प्राइवेट पार्ट चेक किया
पीड़िता अपने बेटे को जेल से छुड़वाने के लिए कॉन्सटेबल से मिलने पहुंची थी. इस दौरान आरोपी कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार मेंढे महिला से जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. महिला ने कहा कि उसे पीरियड्स आ रहे हैं. इसके बाद आरोपी अरविंद कुमार मेंढे ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट को चेक किया.
महिला ने शुरू में डर के कारण किसी से नहीं कहा. लेकिन बाद में महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी.
जांच के बाद कॉन्स्टेबल बर्खास्त
महिला की शिकायत के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार मेंढे को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे. जांच के दौरान कॉन्स्टेबल पर सभी आरोप सही पाए गए. इसके बाद दुर्ग एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार मेंढे को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया.
बर्खास्त कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार मेंढे साल 2008 में छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती हुआ था. वहीं 2021 से पुराना भिलाई थाने में तैनात था.
ये भी पढे़ं: CG News: रायपुर वासियों को ट्रैफिक से बड़ी राहत, लाभांडी से सरोना चौक तक NH53 सर्विस रोड का होगा चौड़ीकरण