MP News: 6 राज्यों के फरार वारंटी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया, 10 महिला समेत 32 लोगों को पकड़ा

आरोपियों के पास से 50 मोबाइल महंगी बाइकों का जखीरा और साथ ही नकली नंबर प्लेट भी बरामद हुई है. कुछ लोगों के घर से डॉलर और नकली करेंसी भी बरामद हुई है.
Bhopal Police arrested 32 absconding warrants.

भोपाल पुलिस ने फरार 32 वारंटी को गिरफ्तार किया.

MP News: देश के अलग-अलग राज्यों में फरार 32 वारंटr को भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरे से गिरफ्तार किया है. बीती रात कांबिंग अगस्त के दौरान भोपाल पुलिस के 150 से अधिक जवानों ने ईरानी डेरे में दबिश दी. इस दौरान फरार दूसरे राज्यों में वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से 22 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. यह अलग-अलग राज्यों में जाकर चोरी और लूट जैसी वह घटनाओं को अंजाम देते थे.

50 मोबाइल, कई महंगी बाइक विदेशी करंसी बरामद

आरोपियों के पास से 50 मोबाइल महंगी बाइकों का जखीरा और साथ ही नकली नंबर प्लेट भी बरामद हुई है. कुछ लोगों के घर से डॉलर और नकली करेंसी भी बरामद हुई है. जौनपुर के डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि बीती रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई है. हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस के साथ गाली गलौज भी की है. जिसके बाद पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. शासकीय कार्य में बाधा डालने का भी मामला दर्ज किया गया है खंडेलवाल ने बताया कि अमरावती कोटा गुजरात सहित कई देश के अलग-अलग राज्यों में वांटेड थे. अब तक यह ईरानी डेरे पर सबसे बड़ी करवाई है.

एक आरोपी के घर से मिले 30 मोबाइल

डीसीपी खंडेलवाल ने बताया कि एक आरोपी के घर में पुलिस ने देवेश दी. इस दौरान वहां मोबाइल स्नेचिंग के करीब 30 मोबाइल बरामद हुए अलग-अलग जगह से आरोपियों के घर से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. कुल 50 मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिसमें से सभी लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल मोबाइल है. पहले से दूसरे राज्यों से भी संपर्क कर रही है. पकड़े गए आरोपी जिन राज्यों में वांटेड है. वहां उनको सपोर्ट किया जाएगा. सभी का क्राइम रिकॉर्ड भी खंगाला गया है. 22 आरोपी जिनका पूर्व से उनका पुराना क्राइम रिकॉर्ड रहे है. इस मामले में क्राइम ब्रांच के साथ अन्य टीम भी शामिल रही.

बेहद संवेदनशील इलाका है ईरानी डेरा

राजधानी भोपाल में ईरानी डेरा सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है. यहां पर अधिकांश दूसरे राज्यों में अपराध करने वाले आरोपी शरण लेते हैं. कई राज्यों की पुलिस भी इसी इलाके में घुसने से बचती है. राजधानी पुलिस ने बड़ी ही सफलता से 150 पुलिस कर्मियों की मदद से सर्चिंग करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कई राज्यों के वारंटी अपराधी यहां पर डेरे में रहते हैं. खास बात है कि यहां पकाने आने वाले पुलिस जवानों पर कई बार हमले भी हुए हैं.

ये भी पढे़ं: ‘राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती’, MP पहुंचे महाराष्ट्र के CM फडणवीस का कांग्रेस नेता पर निशाना

ज़रूर पढ़ें