MP News: शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने की आत्महत्या, रास्ता रोककर अश्लील टिप्पणी कर धमकाता था
जबलपुर में छात्रा की आत्महत्या के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक शोहदे से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मामला ग्रामीण क्षेत्र बरेला का है. यहां एक नाबालिग शोहदे की लगातार छेड़खानी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान एक स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है.
अश्लील टिप्पणियां कर धमकाता था शोहदा
जानकारी के अनुसार छात्रा स्थानीय स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक लंबे समय से छात्रा को रास्ते में रोककर, अश्लील टिप्पणियां कर डरा धमकाकर परेशान कर रहा था. इस बात की जानकारी मिलने पर परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाइश भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ. लगातार हो रही छेड़खानी और मानसिक दबाव से छात्रा गहरे तनाव में रहने लगी थी. परिजनों का कहना है कि समाज और बदनामी के डर से छात्रा खुलकर अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं कर पा रही थी. आखिरकार प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. बरेला थाना पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: MP में नेशनल हाईवे और 50 सड़कें बनवाने की मांग, PWD मिनिस्टर राकेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा पत्र