MP IAS Transfer: एमपी में 26 IAS अफसरों के तबादले, कई अधिकारियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

ये मध्य प्रदेश में नए साल के सबसे बड़े आईएएस अधिकारियों के तबादले हैं. इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
File Photo

File Photo

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली है. एमपी में 26 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इनमें कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. ये मध्य प्रदेश में नए साल के सबसे बड़े आईएएस अधिकारियों के तबादले हैं. इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री विदेश जाने से पहले ही अफसर की तबादले की सूची फाइनल करके रवाना होंगे.

गृह विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव का कामकाज कम किया गया

रविवार को आईएएस अफसर के तबादले की सूची जारी कर दी गई है. खास बात है कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का थोड़ा सा कामकाज काम कर दिया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला से सरकार ने पर्यटन विभाग वापस ले लिया है. इधर उमाकांत उमराव प्रमुख सचिव खनिज को सीधे पशुपालन विभाग में भेज दिया गया है. साथ ही खास बात है कि लंबे समय से मंत्रालय से वनवास काट रहे शोभित जैन की फिर से वापसी हो गई है. जैन को दुग्ध संघ में एमडी रहने के दौरान हुए विवाद के चलते कभी मंत्रालय में पदस्थ नहीं किया गया. कई सालों तक उन्हें फील्ड पर ही अलग-अलग पदों पर पदस्थ किया गया. इसके साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार प्रभार दिया गया है. खास बात है कि राजेश ओगरे को काफी समय के बाद फिर से मंत्रालय में पोस्टिंग मिली है. अभी राजेश ओगरे राज्य सूचना आयोग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं एक बड़ा फेरबदल स्वास्थ्य विभाग में भी हुआ है. स्वास्थ्य आयुक्त तरूण राठी को आदिवासी विकास में पदस्थ किया गया है. वहां पर वाणिज्य कर इंदौर में पदस्थ धनराजू एस को स्वास्थ्य आयुक्त बनाया गया है.

सेल्वेंद्रन और इलैया राजा हुए और पावरफुल

एम सेल्वेंद्रन को कार्मिक विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के साथ-साथ उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का चार्ज भी मिला है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ इलैया टी राजा को भी अतिरिक्त कामकाज मिला है. इलैया टी राजा प्रबंध संचालक पर्यटन निगम विकास का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. आयुक्त पर्यटन और मध्य प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड का भी प्रभार रहेगा. इधर मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक कुमार पुरुषोत्तम को मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इन अफसरों के हुए तबादले

मध्य प्रदेश के जिन 26 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी नई तैनाती इन विभागों में हुई है.

  • अतिरिक्त मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला- गृह पर्यटन धर्म न्यास – ग्रह संस्कृति धार्मिक न्यास
  • प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव खनिज – प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग
  • शोभित जैन – सदस्य सचिव मध्य प्रदेश राज्य खाद्य आयोग -प्रमुख सचिव आयुष विभाग
  • जॉन किंग्सले- आर सचिव, नर्मदा घाटी विकास विभाग संचालक नर्मदा विकास प्राधिकरण
  • श्रीमन शुक्ला – सचिव योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग
  • स्वतंत्र कुमार सिंह- सचिव, मध्य प्रदेश मछुआ कल्याण विकास विभाग
  • विशेष गढ़पाले- प्रबंध संचालक, पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर
  • आलोक कुमार सिंह- प्रबंध संचालक राज्य सहकारी विपणन संघ सचिव मुख्यमंत्री और सचिव मध्य प्रदेश खनिज साधन विभाग
  • धनराजू एस- आयुक्त, स्वास्थ्य
  • अनय द्विवेदी- अपर आयुक्त, वाणिज्य कर इंदौर
  • तरूण राठी- आयुक्त, आदिवासी विकास
  • अनुराग चौधरी- प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मत्स्य संघ
  • नेहा मराव्या- अपर सचिव, जनजाति कार्य विभाग
  • गौतम सिंह- आयुक्त, मध्य प्रदेश गृह निर्माण विकास मंडल
  • वीरेंद्र कुमार- अपर आयुक्त, राजस्व ग्वालियर
  • निधि निवेदिता- आयुक्त, मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग
  • राहुल हरिदास- संचालक, स्वास्थ्य सेवा
  • राजेश कुमार ओगरे- अपर सचिव, वाणिज्य कर विभाग
  • ऋषि गर्ग- प्रबंध संचालक, मध्य विद्युत वितरण कंपनी भोपाल
  • मनीषा सेंतिया- गृह विभाग, अपर सचिव
  • दिलीप कुमार यादव- प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम
  • बुद्धेश वैद्य- सचिव, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल
  • दिलीप कुमार कपासे- उपसचिव, किसान कल्याण विभाग
  • मलिका- निगम नगर उप सचिव राजस्व
  • दिशा प्रणय नागवंशी- अपर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
  • वंदना शर्मा- सचिव, मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग

ये भी पढे़ं: MP News: ‘कथावाचकों को जूते की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए’, पूर्व विधायक आरडी प्रजापति का विवादित बयान

ज़रूर पढ़ें