आनंदपुर धाम मामला, 3 करोड़ रिश्वत मामले में कलेक्टर आदित्य सिंह हटाए गए, संकेत मालवीय को जिले की जिम्मेदारी

MP News: सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जिले की कमान अब संकेत मालवीय संभालेंगे. साल 2014 संकेत मालवीय को साथ ही जमीनों के निर्देश से जुड़े हुए मामले की रिपोर्ट देने के लिए की निर्देश मिल चुके हैं.
Anandpur Dham case: Collector Aditya Singh removed in Rs 3 crore bribery case.

IAS आदित्य सिंह

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने अशोक नगर कलेक्टर आदित्य सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. उन्हें गैस त्रासदी विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ कर दिया है. आदित्य सिंह पर अशोकनगर जिले में कलेक्टर रहते हुए 3 करोड रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इस मामले की शिकायत हाई कमान से भी की गई थी. जिसके आधार पर मुख्य सचिव ने प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर हटाने के निर्देश जारी कर दिए.

क्या है पूरा मामला?

सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जिले की कमान अब संकेत मालवीय संभालेंगे. साल 2014 संकेत मालवीय को साथ ही जमीनों के निर्देश से जुड़े हुए मामले की रिपोर्ट देने के लिए की निर्देश मिल चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक आनंदपुर धाम के पदाधिकारी ने कलेक्टर आदित्य सिंह के खिलाफ शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था की जमीन के नामांतरण के मामले में कलेक्टर की तरफ से 3 करोड़ की रिश्वत मांगी गई है.

उन्होंने कहा कि वह किसी ट्रस्ट के खाते में पैसा ले लेंगे. हाई कमान को पैसा चाहिए. इस मामले की शिकायत आनंदपुर के पदाधिकारी ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और दिल्ली में की थी. जिसके आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह को हटा दिया है.

ये भी पढ़ें: IAS के बाद IPS को पोस्टिंग का इंतजार, CM मोहन यादव के दावोस से लौटने के बाद लिस्ट होगी जारी

अक्सर विवादों में रहे आदित्य सिंह

  • पैसे के लेनदेन का आरोप का यह पहले कोई मामला आदित्य सिंह पर नहीं लगा है.
  • इससे पहले भोपाल में स्मार्ट सिटी के सीईओ रहते हुए आदित्य सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे थे.
  • स्मार्ट सिटी के कामकाज में गड़बड़ी और टेंडर दिलाने का आप चर्चा में था. उसके बाद उन्हें भोपाल से हटा दिया था.
  • काफी लंबे समय के बाद अशोक नगर में कलेक्टर के पद पर उन्हें सरकार ने पदस्थ किया है.
  • इसके बाद भी आदित्य सिंह की हरकत नहीं सुधरी और उन्हें कलेक्टर के पास से हटाते हुए लूप लाइन में भेज दिया है.

ज़रूर पढ़ें