Jabalpur News: जबलपुर के नागपाल गार्डन में बछड़े का कटा सिर मिलने से हड़कंप, हिंदू संगठन ने जताई नाराजगी
प्रतीकात्मक तस्वीर
Jabalpur News: जबलपुर शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपाल गार्डन के पास शनिवार को गाय के एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए. इस मामले की जानकारी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी मिली, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
क्या है पूरी घटना?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय कुछ लोगों ने नागपाल गार्डन के समीप संदिग्ध अवस्था में बछड़े का कटा सिर पड़ा देखा. इसके बाद आसपास के क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही गोरखपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर स्थिति को नियंत्रित किया. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. उनका आरोप है कि यह कृत्य जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से किया गया हो सकता है.
संगठनों ने आशंका जताई कि गैर-हिंदूवादी तत्वों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
शांति के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह घटना किसी आपराधिक गतिविधि का हिस्सा है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है. गोरखपुर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- गौमांस कांड के आरोपी डॉक्टर बीपी गौर पर मेहरबानी! सस्पेंशन की तारीख पर ही दूसरी जगह मिली पोस्टिंग
पुलिस मामले की जांच में जुटी
उन्होंने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जा सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.