MP News: इंदौर की घटना पर कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, यूथ विंग का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, यश घनघोरिया बोले– पूरे राज्य की हालत खराब
यश घनघोरिया
MP News: इंदौर में दूषित पानी पीने की वजह से हुई लोगों की मौत के मामले में अब यूथ कांग्रेस प्रदेश भर में आंदोलन शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत इंदौर से की जाएगी. प्रदेश भर में कांग्रेस न्याय यात्रा निकालेगी. जनता के मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष यश घनघोरिया ने बताया कि पूरे प्रदेश भर की स्थिति खराब है.
क्या बोले यश घनघोरिया?
आगे यश घनघोरिया ने कहा कि इंदौर की एकमात्र घटना नहीं, पूरे प्रदेश भर में लोगों को दूषित गंदा पानी मिला है. लोग उसे पीने के लिए मजबूर हैं. हमने स्थानीय लोगों के साथ और अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने का फैसला किया है. इंदौर से न्याय यात्रा की शुरुआत हो रही है. जनता से जुड़े हुए मुद्दे को उठाने का काम उसे कांग्रेस करेगी.
प्रदेश भर में न्याय यात्रा निकाली जाएगी
इंदौर के बाद पूरे प्रदेश भर में न्याय यात्रा निकाली जाएगी. साथ ही 20 फरवरी तक पूरे प्रदेश भर में अभियान चलाया जाएगा. हर जिले हर विधानसभा क्षेत्र में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी स्थानीय मुद्दों को उठाएंगे. बिजली पानी और कई अहम मुद्दे हैं. जिनको लेकर कांग्रेस के यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी यात्रा निकालेंगे.
इंदौर की 9 विधानसभाओं से होगी शुरुआत
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंदौर में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं. नौ विधानसभा से इसकी शुरुआत की जाएगी. फिर हर जिले में अलग-अलग मुद्दों के आधार पर यूथ कांग्रेस प्रदर्शन आंदोलन करेगी. इसकी रूपरेखा तैयार की गई है. हालांकि, इससे पहले भी सिंगरौली के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया था. सिंगरौली में पेड़ कटाई के मामले में स्थानीय स्तर पर जाकर कांग्रेस के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया था.