MP News: मदरसों में गीता पाठ को लेकर सियासी घमासान, ADG के बयान पर उठा विवाद, बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार
मध्य प्रदेश के मदरसों में गीता पाठ पर विवाद
MP News: मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस और ADG राजा बाबू सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसों में कुरान के साथ-साथ भगवद गीता पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गीता का अध्ययन जीवन को सही दिशा देता है और इससे भविष्य उज्ज्वल होता है. इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
क्या है पूरा मामला?
26 जनवरी को ADG राजा बाबू सिंह ने सीहोर जिले के दोहरा स्थित मदरसा इस्लामिया मदीनतुल उलूम के छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. उन्होंने कहा कि जैसे कुरान इंसान को सही राह दिखाती है, वैसे ही भगवद गीता जीवन मूल्यों और कर्तव्यबोध की सीख देती है. इसके साथ ही मदरसों में कुरान के साथ गीता के अध्ययन का संदेश भी दिया.
मदरसा संचालक ने क्या कहा था?
इस्लामिया मदीनतुल उलूम मदरसा संचालक अमीन उल्ला बोले “पहले मैं गीता का अनुसरण करूंगा उसके बाद बच्चों को गीता के बारे में बताऊंगा. मदरसे के संचालक अमीन उल्लाह ने कहा कि ज्ञान किसी एक धर्म तक सीमित नहीं होता. जिस ग्रंथ से समाज और देश को आगे बढ़ाने का ज्ञान मिले, उसका अध्ययन किया जाना चाहिए. यदि गीता से सकारात्मक सीख मिलती है, तो उसका अध्ययन जरूर होना चाहिए. मैंने आज तक गीता नहीं पढ़ी हैं. व्यक्तिगत रूप से पहले गीता का अध्ययन करूंगा. उसके बाद ही बच्चों को पढ़ाने की बात होगी .
‘उर्दू पढ़ा सकते हो तो गीता पढ़ाने में क्या आपत्ति है’
- इस पूरे मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले “जब मदरसे में हिंदू बच्चों को बुलाकर उर्दू पढ़ा सकते हो तो गीता पढ़ने में क्या आपत्ति है.” ADG राजा बाबू सिंह के मदरसों में गीता पढ़ने पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का समर्थन मिला है. विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की गीता यह विश्व में मानवता की रक्षा का सबसे बड़ा उदाहरण है. गीता से आत्मबल मिलता है.
- उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक समरसता का ज्ञान मिलता है गीता से अन्याय और अपराध से लड़ने की प्रवत्ति पैदा होती है. जब मदरसे में हिंदू बच्चों को बुलाकर उर्दू पढ़ा सकते हो तो गीता पढ़ने में क्या आपत्ति है. गीता सबको पढ़ना चाहिए और गीता सबको पढ़ाना भी चाहिए. राजा बाबू जी ने जैसा कहा है वह निश्चित ही स्वागत योग्य है.
कांग्रेस नेता ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता अब्बास हफीज बोले “ADG राजा बाबू कानून व्यवस्था पर ध्यान दें, मदरसों की चिंता न करें. वही इस मामले पर कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने कहा की एडीजी रामबाबू कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. सरेआम लोगों को मारा जा रहा है. हत्या की जा रही है, लूट हो रही है और एडीजी साहब को मदरसों में गीता पढ़ाई जाए या नहीं इसकी चिंता सता रही है. मदरसों में तालीम देने का काम मौलानाओं का है जो वो बखूबी कर रहे हैं. फिजूल में बीजेपी नेता की तरह बात न करें .