MP में आम बजट का BJP प्रदेश स्तर से लेकर जिलों में करेगी प्रचार-प्रसार, हेमंत खण्डेलवाल ने जारी किए निर्देश
मध्य प्रदेश में आम बजट का प्रचार-प्रसार बीजेपी करेगी
Union Budget 2026: एक फरवरी को संसद में पेश होने वाले आम बजट को मध्य प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भाजपा ने रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है. इसके तहत राज्य और जिला स्तर पर आम बजट के प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके लिए हाल ही में एक बैठक आयोजित हुई. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने सभी जिलों में बजट के प्रचार-प्रसार को लेकर कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं.
बीजेपी ने क्या रणनीति बनाई है?
- आम बजट के बाद प्रदेश सरकार के बजट को लेकर भी यही समिति संगठन की ओर से प्रचार-प्रसार का काम करेगी.
- इस समिति में एक संयोजक और पांच सदस्य होंगे. आईटी विभाग और सोशल मीडिया टीम के एक-एक सदस्य को अलग से इस समिति में रखा जाएगा.
- प्रदेश और जिला स्तर पर समिति का आकार यही होगा. प्रदेश स्तर की समिति पूरा डाटा तैयार करेगी.
- यह डाटा केंद्रीय संगठन से भी प्रदेश भाजपा के पास आ सकता है, वहीं मध्य प्रदेश से जुड़ी आम बजट में योजनाओं का सबसे ज्यादा प्रचार- प्रचार किया जाएगा.
- इसके लिए प्रदेश भाजपा को यह पूरी जानकारी तैयार करना होगी. यहां से जिलों की समितियों को भेजा जाएगा.
- जिला अध्यक्ष के माध्यम से इन समितियों को प्रचार-प्रचार के लिए डाटा दिया जाएगा.
- पार्टी ने तय किया है कि इस बार का आम बजट ग्राम पंचायत स्तर तक के लोगों को पता चले. साथ ही युवा पीढ़ी को भी पता चले कि बजट जनहितैषी है.
ये भी पढ़ें: MP News: पुलिस मुख्यालय में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, बदले जाएंगे स्पेशल DG-ADG के कामकाज
आम बजट पर जिलों में होंगी कार्यशाला
इससे पहले प्रदेश स्तर पर एक कार्यशाला हो सकती है. जिलों में होने वाली कार्यशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं और जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को बजट को लेकर विस्तार से बताया जाएगा. उन्हें भी बजट से जुड़े आम जन के लिए किए जाने वाले प्रावधानों को समझाया जाएगा. ताकि वे भी जहां जाएं वहां पर बजट की खूबियों पर बात कर सकें. बजट आते ही कार्यशालाओं को दौर शुरू हो जाएगा. फरवरी के शुरूआती 15 दिनों में भाजपा बजट को आम लोगों तक पहुंचाने के टारगेट पर काम करेगी.