दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक, एमपी में पार्टी की स्थिति पर राहुल गांधी और खड़गे ने ली रिपोर्ट
दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस को लेकर दिल्ली में पार्टी की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट ली. सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीति को लेकर गहन मंथन हुआ.
जनाधार मजबूत करने पर चर्चा
आगामी समय में संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. नेतृत्व ने प्रदेश में चल रहे राजनीतिक हालात और जमीनी मुद्दों पर विस्तार से फीडबैक लिया. बैठक में युवा, किसान, दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर जोर दिया गया. कांग्रेस नेतृत्व ने इन सभी वर्गों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से सामने रखने के निर्देश दिए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi के साथ मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई।
— Congress (@INCIndia) January 28, 2026
इस बैठक में कांग्रेस महासचिव (संगठन) श्री @kcvenugopalmp और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/7SiCdDLm2V
इसके साथ ही पार्टी को अलग-अलग वर्गों को ध्यान में रखते हुए पृथक-पृथक रणनीति तैयार करने को कहा गया है, ताकि प्रदेश में संगठन को नई दिशा दी जा सके और आगामी राजनीतिक चुनौतियों का सामना मजबूती से किया जा सके.
ये भी पढ़ें: बारामती प्लेन हादसे से पहले पायलट शांभवी का आखिरी मैसेज, दादी ने कहा – ‘चीनी’ कभी ऐसा नहीं करती है
पीसीसी चीफ बैठक में शामिल हुए
इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि एमपी में कांग्रेस पार्टी संगठन और विपक्षी दल के तौर पर मजबूती से काम कर रही है. इसे आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस विषय पर चर्चा की गई. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में किसान, युवा, महिला, छात्र, हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस उनके हितों की रक्षा कैसे करे, इस बारे में हम बैठक कर आने वाले दिनों में काम करेंगे.