MP IPS Transfer: एमपी में 14 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, संजय कुमार बने भोपाल के पुलिस कमिश्नर
सांकेतिक तस्वीर.
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. राज्य सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. आईजी पंकज कुमार श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी सीआईडी सतर्कता नियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्ति से लौटे अनंत कुमार सिंह को स्पेशल डीजी हाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है.
एडीजी के.पी. वेंकटेश्वर राव को नारकोटिक विभाग से हटाकर तकनीकी सेवा में पदस्थ किया गया है. जडीजी उमेश जोगा को उज्जैन से परिवहन विभाग में आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा को एडीजी एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विवेक कुमार शर्मा को पीटीआरआई में एजीडी बनाया गया है.

संजय कुमार बने भोपाल पुलिस कमिश्नर
भोपाल आईजी अभय कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय में योजना विभाग भेजा गया है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र को एससीआरबी में आईजी नियुक्त किया गया है. वहीं बालाघाट से संजय कुमार को नया भोपाल पुलिस आयुक्त बनाया गया है.
संजय तिवारी भोपाल के देहात आईजी
आईजी संजय तिवारी को पुलिस महानिदेशक भोपाल देहात की जिम्मेदारी दी गई है. ललित शाक्यवार को शिकायत मानवाधिकार से स्थानांतरित कर बालाघाट में आईजी नियुक्त किया गया है. इस फेरबदल को प्रशासनिक मजबूती और पुलिसिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. इसी तरीके से खेल विभाग में संचालक के तौर पर पदस्थ रहे राकेश गुप्ता को भी प्रतिनियुक्ति से बुला लिया है. साथ ही अंशुमन यादव पुलिस मुख्यालय से खेल विभाग के संचालक बनाए गए हैं.