MP कांग्रेस में टैलेंट हंट! ‘काम करें, टिकट न मांगें’ वाले कार्यकर्ताओं पर फोकस, संगठक के साथ सिंगर-म्यूजिशियन की तलाश
मध्य प्रदेश कांग्रेस(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस इस बार संगठन निर्माण के लिए एक नए और अनूठे प्रयोग की तैयारी में है. पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं की तलाश कर रही है, जो चुनावी महत्वाकांक्षा से दूर रहकर संगठन के लिए समर्पित भाव से काम करना चाहते हों. इसके साथ ही कांग्रेस सिंगर, म्यूजिशियन, लेखक, कवि और रचनात्मक प्रतिभाओं को भी संगठन से जोड़ने जा रही है. इस उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस द्वारा टैलेंट सर्च अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसके जरिए विभिन्न विधाओं में दक्ष और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े लोगों को संगठनात्मक भूमिका दी जाएगी.
संगठन को मजबूत करने वालों पर कांग्रेस का फोकस
कांग्रेस का स्पष्ट फोकस ऐसे लोगों पर है, जो चुनाव लड़ने की इच्छा न रखते हों, बल्कि संगठन को मजबूत करने में रुचि रखते हों. पार्टी का मानना है कि ऐसे कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ संगठनात्मक कार्यों में योगदान दे सकते हैं. यह टैलेंट सर्च अभियान प्रदेश और जिला स्तर दोनों पर जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. यह अभियान फरवरी महीने में पूरा किया जाएगा.
इस तरीके से होगा चयन
प्रदेश कांग्रेस द्वारा आवेदनों की जांच और इंटरव्यू के लिए एक विशेष समिति गठित की
जाएगी. चयन प्रक्रिया के तहत आवेदक की कांग्रेस विचारधारा से वैचारिक निकटता की जांच,
सोशल मीडिया प्रोफाइल का मूल्यांकन, संबंधित विधा में सोशल मीडिया रीच और कंटेंट की गुणवत्ता, राजनीतिक और रचनात्मक पोस्ट पर मिलने वाली प्रतिक्रिया, इंटरव्यू के दौरान विचारधारा से जुड़े प्रश्न होंगे. इन सभी पहलुओं के आधार पर यह तय किया जाएगा कि संबंधित व्यक्ति को जिला, संभाग या प्रदेश स्तर पर कहां उपयोग किया जाएगा.
5 फरवरी तक मांगे गए आवेदन
इस अभियान के तहत साहित्यिक और रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी जोड़ना चाहती है. इसमें गायक, वाद्य यंत्र कलाकार, लेखक, कवि, शायर नारे और मुहावरे लिखने वाले कार्यक्रम संचालन में दक्ष लोग शामिल हैं. ऐसे सभी इच्छुक प्रतिभागियों को टैलेंट सर्च के लिए आवेदन करना होगा.
दो पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
इस टैलेंट सर्च अभियान की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी और मतदाता सूची पुनरीक्षण के प्रदेश प्रभारी ललित सेन को दी गई है. प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने इस संबंध में पत्र जारी कर सभी जिला और शहर अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में अभियान का प्रचार-प्रसार करें और योग्य लोगों के आवेदन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचाएं.
ये भी पढ़ें: ‘BJP ओबीसी को 27 % आरक्षण देने की इच्छुक नहीं, इसलिए सुनवाई में वकील नहीं भेजा’, जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला