“संदेशखाली की घटना शर्मसार करने वाली, गुंडों को बचा रही TMC”, पश्चिम बंगाल में PM Modi का ममता सरकार पर बड़ा हमला
PM Modi: संदेशखाली मामले को लेकर जारी राजनीति के बीच पीएम मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. जहां उन्होंने बारासात में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार पर उन्होंने कहा, “संदेशखाली में जो भी हुआ उसे सुनकर सिर झुक जाएगाा… लेकिन इससे टीएमसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता. अब वो (ममता सरकार) गुंडों को बचाने में लगी है. पहले हाईकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें तगड़ा झटका लगा है.
बारासात में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करेत हुए पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में मां, बहनों और बेटियों के साथ अत्याचार हुआ है. लेकिन यहां की टीएमसी सरकार आंख बंद कर के सोती रही है. संदेशखाली की घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है.
“TMC सरकार में महिला विरोधी है”
संदेशखाली हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि TMC सरकार महिला विरोधी है और बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. इस सरकार में राज्य में नारी शक्ति पर अत्याचार हो रहा है. टीएमसी राज में जगह-जगह अत्याचार हो रहे हैं. पीएम मोदी ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं गुस्से में हैं. संदेशखाली में शुरू हुआ तूफान केवल द्वीप तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि पश्चिम बंगाल के हर कोने तक पहुंचेगा.
जय मां काली, जय मां दुर्गा के जयघोष के साथ पीएम मोदी ने की पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली की शुरुआत. #Barasat #PMModiinWestBengal #PMModi #WestBengal #VistaarNews pic.twitter.com/U2dFtG1ZQO
— Vistaar News (@VistaarNews) March 6, 2024
“अबकी बार एनडीए 400 पार”
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के काम को देखकर पूरा देश, पश्चिम बंगाल और हर माता-बहन कह रही है कि अबकी बार 400 पार, अबकी बार NDA सरकार 400 पार. पीएम ने कहा कि पूरा देश ही बीजेपी का परिवार है. ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है. पीएम ने कहा कि 9 जनवरी को बीजेपी ने देश में ‘नारीशक्ति वंदन अभियान’ शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया. आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है.