MP News: पीएम मोदी ने जबलपुर एयरपोर्ट के नई टर्मिनल का किया उद्घाटन, मॉडर्न लुक के साथ कल्चर की दिखेगी झलक
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली जबलपुर और ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. जबलपुर से इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह जबलपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
एमपी के तीसरे सबसे बड़े शहर यानी जबलपुर में 450 करोड़ रुपये की लागत से बने नए एयरपोर्ट टर्मिनल को भव्य और मॉडर्न रूप दिया गया है. जबलपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में मॉडर्न लुक के साथ-साथ सांस्कृतिक झलक दिखाई देगी.
450 करोड़ की लागत से बना नया टर्मिनल
जबलपुर एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास बनाने और यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नए टर्मिनल को मॉडर्न बनाया गया है. इस एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की लागत 450 करोड़ है. नए टर्मिनल भवन का एरिया 1,15,315 वर्ग फुट है. इस टर्मिनल भवन में तीन एयरोब्रिज, आधुनिक बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम, लैंडस्केप एरिया में आधुनिक फूड कोर्ट और 300 से अधिक कारों और बसों के लिए कार पार्किंग की व्यवस्था है.
स्थानीय और जनजातीय संस्कृति की झलक
नए टर्मिनल बिल्डिंग की छत पर भेड़ाघाट के धुआंधार जलप्रपात की झलक देखने को मिलेगी. वहीं दीवारों पर गोंडी चित्रकला नजर आएगी. इस टर्मिनल में जबलपुर के कचनार सिटी के भगवान शिव की प्रतिमा, मदन महल, चौसठ योगिनी मंदिर, बैलेसिंग रॉक और अमरकंटक के श्री यंत्र मंदिर का दृश्य देखने को मिलेगा. टर्मिनल बिल्डिंग के आगमन और प्रस्थान गेट पर किले के गेट की तरह संरचना देखने को मिलेगी.
जबलपुर के विकास को नई उड़ान देने वाले, अत्यंत भव्य, सर्वसुविधायुक्त संस्कारधानी के नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनकर 20 वर्ष पुराने मेरे स्वप्न को साकार होते हुए अपनी आँखों से देखा।
1️⃣ pic.twitter.com/OVOuLeEx9P— Rakesh Singh (मोदी का परिवार) (@MPRakeshSingh) March 10, 2024
28 मीटर ऊंचा है नया एटीसी टॉवर
यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए टर्मिनल के साथ-साथ एटीसी टावर का निर्माण किया गया है. विमानों पर निगरानी रखने के लिए नया 28 मीटर ऊंचा एटीसी टावर बनाया गया है. इसके अलावा सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ तकनीकी ब्लॉक (जी+3), फायर स्टेशन (श्रेणी-VII), यूटिलिटी ब्लॉक, गेट हाउस आदि शामिल हैं.
प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे
जबलपुर एयरपोर्ट में प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे का निर्माण किया गया है. पहले एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 1,988 मीटर थी. अब इस रनवे की लंबाई को बढ़ाकर 2,750 मीटर कर दिया गया है. अब इस एयरपोर्ट पर A320 और A321 जैसे विमान आसानी से रनवे पर लैंड कर सकते हैं. इसी के साथ अब जबलपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा हो गई है.
महत्वपूर्ण शहरों से है कनेक्टिविटी
जबलपुर एयरपोर्ट एक डोमेस्टिक एयरपोर्ट हैं. यहां से कई शहरों के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैं. इन शहरों में दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर और कोलकाता शामिल हैं. कनेक्टिविटी अच्छी होने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. जबलपुर और शहर के आसपास टूरिज्म की असीमित संभावना है. नेचर और कल्चर से संबंधित पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.