IPL 2024: विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसा फैन, पहले पैर छुए फिर… Video
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अबतक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सोमवार, 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला गया. जिसे आरसीबी ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. लेकिन, इस मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली.
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जब बल्लेबाजी करने उतरीं तो एक फैन मैदान में घुस आया. मैदान में दाखिल होने के बाद वो सीधे विराट कोहली के पास पहुंचा. उसने पहले कोहली के पैर छुए और फिर उन्हें पकड़ लिया. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
A fan breached the field and touched Virat Kohli’s feet.
– King Kohli, an icon! ❤️pic.twitter.com/s82xq8sKhW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के दौरान एक शख्स मैदान में घुस आया. उसने पहले आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली के पैर छुए, उसके बाद उन्हें पकड़ लिया. फिर सिक्योरिटी गार्ड आए और उस शख्स को पकड़कर बाहर ले गए.
मैच में क्या हुआ?
बात करें मैच की तो पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन ने 37 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. वहीं, प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 25 रन और जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 27 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में ही मैच जीत लिया. टीम के लिए सर्वाधिक रन विराट कोहली (77) ने बनाए. जबकि दिनेश कार्तिक ने नाबाद 28 और महिपाल लोमरोर ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ेंः आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां खेला जाएगा फाइनल
आज टकराएगी CSK और GT
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का सातवां मुकाबला ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मंगलवार को खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से शुरू होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन.