MP News: लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, जानिए कौन सा उम्मीदवार किस लोकसभा सीट से लड़ेगा चुनाव
भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एमपी में दूसरे चरण का नामांकन 28 मार्च गुरुवार से शुरु हो गया. भाजपा ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है. कांग्रेस ने भी 25 लोकसभा सीटों अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. अब तक BSP कुल 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
इन लोकसभा सीटों पर BSP ने घोषित किए प्रत्याशी
लोकसभा सीट प्रत्याशी
सीधी पूजन राम साकेत
शहडोल धनीराम कोल
जबलपुर राकेश चौधरी
मंडला इंदर सिंह उईके
बालाघाट कंकर मुंजारे
छिंदवाड़ा उमाकांत वन्देवार
ये भी पढ़े: दस साल बाद फिर से मंडला सीट पर आमने-सामने होंगे फग्गन सिंह कुलस्ते और ओंकार सिंह मरकाम
इससे पहले 21 मार्च को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने खजुराहो से कमलेश पटेल, मंदसौर से कन्हैयालाल मालवीय और बैतूल से अशोक भलावी और सतना से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के नाम की घोषणा की थी.