MP News: मध्य प्रदेश में 20 दिनों के अंदर 2 लाख से अधिक हथियार हुए थानों में जमा, SST और FST ने पकड़ी 63 करोड़ की शराब, कैश और फ्रीबीज सामग्री
BHOPAL: मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम सक्रिय है.चुनाव आयोग की गाइडलाइन पर एफएसटी और एसएसटी की टीम बनाई गई है. चुनाव में कैश, शराब और फ्रीबीज की सामग्री जप्त करने की कार्रवाई प्रदेश भर में चल रही है. 20 दिनों के अंदर प्रदेश भर में पुलिस अधीक्षकों ने रिपोर्ट चुनाव आयोग को दी है कि 2 लाख से अधिक हथियारों को थानों में जमा किया गया है. जिन लोगों ने हथियार को जमा नहीं किया गया है. उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पुलिस और एन्फोर्समेंट एजेंसियों लगातार कार्रवाही कर रही है. उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 2 अप्रैल तक 6 करोड़ 58 लाख 53 हजार 49 रूपये कैश सहित 63 करोड़ 50 लाख 16 हजार 304 रूपये की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं. इसमें 11 लाख 32 हजार 859 लीटर शराब भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत 17 करोड़ 95 लाख 55 हजार 629 रूपये है. इसी तरह 14 करोड़ 34 लाख 35 हजार 955 रूपये के 10 हजार 285 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 3 करोड़ 92 लाख 71 हजार 21 रूपये मूल्य की 199 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं भी जब्त की गई हैं. साथ ही 20 करोड़ 69 लाख 650 रूपये मूल्य की अन्य सामग्री (रेडीमेड गारमेंटस् आदि) जब्त की गई हैं. वही कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 2 लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिये गये हैं. प्रदेश में 22 हजार 306 गैर जमानती वारंटों की तामीली भी हो चुकी है. अब तक 676 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. कार्रवाई के दौरान अब तक 1 हजार 913 अवैध हथियार, 491 कार्टिज एवं 2 विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये हैं. साथ ही 1 हजार 776 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है.
बॉर्डर पर तैनात टीम और सीसीटीवी से निगरानी
प्रदेश में कुल 285 अंतर्राज्यीय नाकों एवं 474 आंतरिक नाकों से कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रदेश में 787 फ्लाईंग स्क्वाड (उड़नदस्ता), 783 सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं 59 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) काम कर रही हैं. इसके अलावा संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी की जा रही है. साथ ही तीनों को निर्देश दिए हैं कि सभी एजेंसियों के साथ तालमेल बनाकर कार्रवाई की जाए. बता दे कि मध्य प्रदेश सहित देश भर में 16 मार्च को चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी थी. इसके बाद से सभी जिलों में कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर की जारी है.