Shashi Tharoor Net Worth: क्रिप्टो करेंसी से लेकर म्यूचुअल फंड्स में शशि थरूर ने किया है भारी निवेश, जानिए कुल कितनी है संपत्ति
Shashi Tharoor Net Worth: लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा. इसी क्रम में दिग्गज नेता शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान शशि थरूर ने जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक शशि थरूर ने म्यूचुअल फंड से लेकर क्रिप्टो करेंसी(Crypto Currency) में भारी पैसा निवेश किया है.
55 करोड़ की कुल संपत्ति
शशि थरूर ने अपने हलफनामे में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक उन्होंने फ्लैक्सी कैप, मल्टी कैप और टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड समेत टॉप म्यूचुअल फंड्स में भारी निवेश किया है. इसके अलावा, उन्होंने गवर्नमेंट बॉन्ड, फॅारेन इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्ड और बिटक्वॉइन में भी पैसा लगाया है. हलफनामे के मुताबिक तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद शशि थरूर के पास वर्तमान में 55 करोड़ की कुल संपत्ति है. इसमें 49.3 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 6.75 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Net Worth: हर साल 1 करोड़ की कमाई, हाथ में सिर्फ 55 हजार कैश, जानिए राहुल गांधी के पास कितनी है संपत्ति
टैक्स फ्री बॉन्ड में 39 लाख से ज्यादा का निवेश
हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने हुडको टैक्स फ्री बॉन्ड और RBI में भी करीब 39 लाख से ज्यादा का निवेश किया है. RBI बॉन्ड में उन्होंने 15 लाख रुपए का निवेश किया है. साथ ही NHAI टैक्स फ्री बॉन्ड में 14.43 लाख का निवेश कर रखा है. टैक्स सेविंग फंड (ELSS Funds) में उनकी ओर से फ्रैंकलिन इंडिया ELSS टैक्स सेवर में 6.98 लाख, एक्सिस ELSS टैक्स सेविंग में 8.26 लाख, फंड IDCW में 2.2 लाख, HDFC ELSS टैक्स सेवर में 2.15 लाख, मिराए ELSS टैक्स सेवर में 1.95 लाख और एक्सिस ELSS टैक्स सेविंग फंड ISCW में 3.43 लाख का निवेश किया गया है.
फ्लैक्सी कैप और मल्टी कैप में भी किया निवेश
कांग्रेस सांसद ने फ्लैक्सी कैप और मल्टी कैप में भी निवेश किया है. हलफनामे के मुताबिक उन्होंने फ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज में 7.57 लाख , Edelweiss MSCI India डोमेस्टिक एंड वर्ल्ड हेल्थकेयर 45 इंडेक्स में 5.01 लाख, फ्रैंकलिन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड में 14 लाख, फ्रैंकलिन इंडिया फ्रीडर-फ्रैंकलिन अमेरिका ऑपर्च्युनिटी में 3.72 लाख, HDFC फ्लैक्सी कैप में 13.19 लाख, ICICI Pru Multicap Fund में 14 लाख का निवेश किया है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Net Worth: न कोई केस, न किसी के देनदार, अपनी जमीन भी कर दी दान, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी
वर्तमान में 32 लाख का सोना
उन्होंने Bitcoin ETF में 5 लाख से ज्यादा का निवेश किया है. विदेशी निवेश में 9.33 करोड़ की इक्विटी है. इसके अलावा उनके पास कॉर्पोरेट बॉन्ड वैल्यू 3.46 करोड़, डिपॉजिट सर्टिफिकेट अमाउंट 91.7 लाख, ऑप्शन इन्वेस्टमेंट्स में कुल 19.98 लाख का निवेश है. अमेरिकी ट्रीजरी सिक्योरिटी में भी उनका निवेश है, जिसकी कीमत 2 करोड़ है. साथ ही उनके पास वर्तमान में 32 लाख का सोना भी है. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने कुल 34,00,22,585 रुपए की चल संपत्ति घोषित की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि इसमें उनके पास 1 करोड़ की अचल संपत्ति है.