MP News: हेलमेट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से उलझी महिला, लगाया पक्षपात का आरोप, थाना प्रभारी ने जोड़े हाथ… Video

MP News: हेलमेट न पहनने की वजह से पुलिस ने महिला को रोका था. जिसके बाद वाद-विवाद शुरू हो गया.

ट्रैफिक पुलिस से उलझी महिला

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को एक महिला हेलमेट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से उलझ गई. पुलिस और महिला के बीच विवाद का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पुलिस अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंः पवन सिंह के रोड शो में उमड़ी भीड़, JCB से बरसाए गए फूल, भोजपुरी स्टार बोले- मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा

जानकारी के मुताबिक, मामला जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. हेलमेट न पहनने की वजह से पुलिस ने महिला को रोका था. जिसके बाद वाद-विवाद शुरू हो गया. पुलिस की चालानी कार्रवाई देख महिला ने ड्रामा किया कर दिया. उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें थाना प्रभारी महिला के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वाद-विवाद के दौरान थाना प्रभारी ने महिला के सामने हाथ जोड़ लिए. वहीं, महिला पुलिसकर्मियों के सामने जोर-जोर से रो रही है.

ज़रूर पढ़ें