Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल से कल नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता, तिहाड़ जेल प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, AAP ने पूछा कारण

Arvind Kejriwal: सोमवार को अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल(Sunita Kejriwal) की तिहाड़ जेल में मुलाकात होने वाली थी. इस मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से बयान भी जारी किया गया है.
Arvind Kejriwal, Sunita Kejriwal

सीएम केजरीवाल से कल नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता

Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सोमवार को अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल(Sunita Kejriwal) की तिहाड़ जेल में मुलाकात होने वाली थी. शनिवार और रविवार को सुनीता केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के लिए पहली बार दिल्ली में चुनाव प्रचार किया है. इसके बाद जेल में उनकी यह पहली मुलाकात थी. हालांकि यह मुलाकात क्यों रद्द की गई, इसे लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से अभी कोई कारण नहीं बताया गया है.

आतिशी-भगवंत मान करने वाले हैं मुलाकात

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने 21 मार्च को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद सोमवार को अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुलाकात तय की गई थी. इस बीच सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल प्रशासन का यह कहना है कि सोमवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सीएम अरविंद केजरीवाल से मिल रही हैं. इसके बाद मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलने आने वाले हैं. इसलिए ही सुनीता केजरीवाल को सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत को रद्द कर दिया गया.

अगले हफ्ते तक करना पड़ सकता है इंतजार

दो लोगों की मुलाकात के बाद इस हफ्ते में नियम के मुताबिक मुलाकात के लिए दिन नहीं बचेंगें. ऐसे में संभव है कि सुनीता केजरीवाल को मुलाकात के लिए अगले हफ्ते के लिए इंतजार करना पड़े. हालांकि, तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि आतिशी और भगवंत मान की मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल की मुलाकात अरविंद केजरीवाल से करवाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: AAP के विरोध में BJP ने लगाए पोस्टर, सुनीता केजरीवाल को बताया ‘दिल्ली की राबड़ी देवी’

आम आदमी पार्टी ने जारी किया बयान

अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से बयान भी जारी किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर AAP की ओर से लिखा गया कि केंद्र सरकार के इशारे पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल जी की अपने पति अरविंद केजरीवाल जी से होने वाली उनकी मुलाकात रद्द की. सरकार अमानवीयता की सारी हदें पार कर रही है. एक निर्वाचित सीएम के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. सरकार देश की जनता को बताये कि आख़िर वह किस वजह से सुनीता केजरीवाल जी को अपने पति अरविंद केजरीवाल जी से मिलने नहीं दे रही?

ज़रूर पढ़ें