“हमारे साथ तीसरी बार धोखा हुआ है, मायावती ऐसा करेगी…”, पत्नी का टिकट कटने पर बोले धनंजय सिंह

उन्होंने कहा, "हम जिसे चाहेंगे जौनपुर का अगला सांसद वही होगा. हमारी और मायावती जी की बात 2013 के बाद कभी नहीं हुई. यदि मैं स्वयं का नामांकन किया होता तो मैं निर्दलीय भी नामांकन करता लेकिन बहुजन समाज पार्टी ऐसा करेगी हमको इसकी आशा नहीं थी.
धनंजय सिंह

धनंजय सिंह

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मायावती की पार्टी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट अंतिम समय पर काट दिया. श्रीकला को बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था. यहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है और नामांकन की आखिरी तारीख 6 मई थी. ऐसे में श्रीकला ने चार दिन पहले ही नामांकन कर दिया था. हालांकि, नामांकन के आखिरी दिन पार्टी ने फैसला बदला और श्रीकला की जगह निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद धनंजय सिंह ने कहा है कि उनके साथ तीसरी बार धोखा हुआ है.

2013 के बाद से मायावती से नहीं हुई मुलाकात: धनंजय सिंह

उन्होंने कहा, “हम जिसे चाहेंगे जौनपुर का अगला सांसद वही होगा. हमारी और मायावती जी की बात 2013 के बाद कभी नहीं हुई. यदि मैं स्वयं का नामांकन किया होता तो मैं निर्दलीय भी नामांकन करता लेकिन बहुजन समाज पार्टी ऐसा करेगी हमको इसकी आशा नहीं थी.उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी के आगे नहीं झुका इसके पहले भी हमारे ऊपर तमाम सारे दबाव बनाए जाते रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के किसी शीर्ष नेता से मुलाकात को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: कर्नाटक में जेपी नड्डा, अमित मालवीय और BJP प्रदेश अध्यक्ष पर FIR, एनिमेटेड वीडियो मामले में कांग्रेस ने की शिकायत

सरकार से समर्थन वापस लिया को FIR कर दिया

धनयंजन सिंह ने आगे कहा, “ऐसी छवि बना दी है. सरकार से समर्थन वापस ले लिया था तो मेरे खिलाफ मामले दर्ज कर दिए. मेरे पर मर्डर का मुकदमा डाल दिया गया. वर्तमान सरकार पर सवाल उठते हैं.” योगी अदित्यनाथ के काम पर उन्होंने कहा कि सारे कामों की न तारीफ की जा सकती है न बुराई की जा सकती है. 42 प्रतिशत वोट से बीजेपी जीती थी. सरकार को लोगों के लिए काम करना चाहिए. राजपूत समुदाय की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि जब कहीं समाज की अनदेखी होती है, लेकिन इतनी ज्यादा नाराजगी नही है.

ज़रूर पढ़ें