Swati Maliwal Case: माता-पिता और पत्नी के साथ इंतजार करते रहे केजरीवाल, मालीवाल केस में पूछताछ टली

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था.
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में आज दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजीरवाल के माता- पिता से पूछताछ करने वाली थी. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि ये पूछताछ आज के लिए टल गई है. दिल्ली पुलिस आज केजरीवाल की माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था. लेकिन वो आएंगे या नहीं- इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.

मामले में सीएम की पहली प्रतिक्रिया

अब इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ” घटना के दो वर्जन थे और पुलिस को दोनों वर्जन की उचित जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी. न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मामला फिलहाल ‘न्यायाधीन’ है और उनकी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है. 16 मई को स्वाति मालीवाल पर पूछे गए सवाल को केजरीवाल टाल गए.

यह भी पढ़ें: MP News: महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा का निधन, CM मोहन यादव ने जताया दुःख

स्वाति मालीवाल मारपीट मामला

स्वाति मालीवाल ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं तो केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उन पर “हमला” किया था. पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले के संबंध में कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मामले के सिलसिले में कुमार फिलहाल पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं.

इस बीच, स्वाति मालीवाल अन्य आप नेताओं के साथ वाकयुद्ध में उलझ गईं. दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर “झूठ बोलने” का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष को “साजिश” का हिस्सा बनाया है.

 

 

ज़रूर पढ़ें