MP News: CBI स्पेशल कोर्ट में पेश हुए नर्सिंग घोटाले की जांच में रिश्वतखोर, 4 आरोपियों को 1 जून तक रिमांड पर भेजा गया

MP Nursing Scam: सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि कॉलेज संचालकों ने पूछताछ में सीबीआई के अफसरों के रिश्वत के लेनदेन का पूरा चिट्ठा खोल दिया है.
In the investigation of nursing scam, bribed officials were presented in the special court of CBI.

नर्सिंग घोटाले की जांच में रिश्वतखोर अधिकारियों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.

MP Nursing Scam: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में नर्सिंग घोटाले की जांच में रिश्वतखोर अधिकारियों को पेश किया गया. 9 आरोपियों को पेश करने के बाद फौरन जेल भेज दिया, जबकि चार आरोपियों को 1 जून तक रिमांड पर भेजा गया है. 9 आरोपियों को कल देर रात कोर्ट में पेश किया था. जिन्हें जेल में भेजना के लिए आदेश जारी किया गया, जबकि आरोपी रवि भदोरिया को पिता की अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत दी गई है.

कोर्ट ने 1 जून तक रवि भदोरिया इंस्पेक्टर राहुल राज जुगल किशोर शर्मा सहित एक अन्य को रिमांड एक्सटेंड करते हुए सीबीआई को सौंप दिया है. सीबीआई से जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि 9 दिन की पूछताछ में राहुल राज और उसके दोस्त से कई अहम जानकारियां सामने आई है. जिसे कोर्ट में रखा गया है और कोर्ट से सीबीआई ने यह कहा कि कई और मामलों की जानकारी फिलहाल जुटाना है. इसलिए चार आरोपियों को रिमाइंड पर भेजा जाए. सीबीआई ने एक हफ्ते की डिमांड मांगी थी. जिस पर 3 दिन की अतिरिक्त रिमाइंड सीबीआई को मिल गई है. तीन दिनों के भीतर सीबीआई को फिर से चार आरोपियों को पेश करना होगा. इधर व्हिसल ब्लोअर और नर्सिंग घोटाले की शिकायतकर्ता रवि परमार ने वकील के जरिए जमानत याचिका पर आपत्ति जताई है. रवि परमार का कहना है कि अगर जमानत दी गई तो सबूत से छेड़छाड़ और आरोपी रवि परमार की जान भी ले सकते हैं. रवि परमार ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोपियों की जमानत पर आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें: भिंड दुष्कर्म के आरोपी का Short Encounter, गिरफ्तार करने गई पुलिस पर चलाई थी गोली

मनी ट्रेल का लिंक खंगाल रही सीबीआई, कॉलेज संचालकों ने उगले राज

सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि कॉलेज संचालकों ने पूछताछ में सीबीआई के अफसरों के रिश्वत के लेनदेन का पूरा चिट्ठा खोल दिया है. अब सीबीआई रिमांड पर लिए गए चार आरोपियों से मनी ट्रेड का लिंक खंगालेगी. जानकारी यह भी है कि कॉलेज संचालक ने बताया कि कैसे राहुल राज और उसके दोस्तों ने मिलकर धमकाया और करोड़ों रुपए वसूल किया. फिलहाल सीबीआई इंस्पेक्टर सुशील कुमार मजोका ने यह भी बताया कि राहुल राज ने उसे कैसे शामिल किया. बहरहाल, अनिल भास्करन, तनवीर खान, राधा रमन शर्मा, सचिन जैन, वेद प्रकाश शर्मा, प्रीति तिलकवार समा अनिल भास्कर जलपना अधिकारी को जेल भेजा गया है.

ज़रूर पढ़ें