MP News: ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट सेंटर में आयोजित हुई बैटन एक्सचेंज सेरेमनी, 9वें कर्नल ऑफ दी रेजीमेंट ने ग्रहण किया पदभार

Jabalpur news: बैटन एक्सचेंज समारोह कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी ड्रिल ग्राउंड में लगभग 1,000 साथी ग्रेनेडियर की उपस्थिति में हुआ. इसके बाद दोनों जनरल ऑफिसर ने एक विशेष सैनिक सम्मेलन में सभा को संबोधित किया.
The baton exchange ceremony took place in the presence of about 1,000 fellow Grenadiers at the PVC Drill Ground, Col Hoshiar Singh

बैटन एक्सचेंज समारोह कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी ड्रिल ग्राउंड में लगभग 1,000 साथी ग्रेनेडियर की उपस्थिति में हुआ.

Baton Exchange Ceremony news: जबलपुर में स्थापित मध्य भारत एरिया के मुख्यालय में ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट सेंटर में बैटन एक्सचेंज सेरेमनी का आयोजन किया गया. जहां लेफ्टिनेंट जनरल संजय मित्रा ने लेफ्टिनेंट जनरल ए अरुण के हाथों से कर्नल ऑफ़ दी रेजिमेंट, दि ग्रेनेडियर्स की प्रतिष्ठित बागडोर संभाली. जनरल अरुण लगभग चार दशकों के कार्यकाल के पश्चात 30 जून 2024 को सेना से सेवानिवृत्ति होने जा रहे हैं. मुख्यालय मध्य भारत एरिया के तत्वाधान में ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित समारोह में दोनों जनरल अधिकारियों ने पूर्वजों से आशीर्वाद लेने और रेजिमेंट के उन बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए रेजिमेंटल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. जिन्होंने भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं में राष्ट्रहित के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ का उद्घाटन किया, बोले- यह सेवा बाबा महाकाल के चरणों में समर्पित

“सर्वदा शक्तिशाली” की गूंज के साथ हुआ समापन

बैटन एक्सचेंज समारोह कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी ड्रिल ग्राउंड में लगभग 1,000 साथी ग्रेनेडियर की उपस्थिति में हुआ. इसके बाद दोनों जनरल ऑफिसर ने एक विशेष सैनिक सम्मेलन में सभा को संबोधित किया. लेफ्टिनेंट जनरल ए अरुण ने अपने कार्यकाल के दौरान अदम्य समर्थन के लिए सभी रैंकों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें उत्कृष्ट कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. लेफ्टिनेंट जनरल संजय मित्रा ने ग्रेनेडियर्स के 19वें कर्नल ऑफ़ दी रेजिमेंट, के रूप में पदभार ग्रहण करते हुए निवर्तमान कर्नल को उनके अद्वितीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया और रेजिमेंट को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का आश्वासन दिया. इस विशेष सैनिक सम्मेलन का समापन ड्रिल ग्राउंड में “सर्वदा शक्तिशाली” की गूंज के साथ हुआ.

ज़रूर पढ़ें