MP News: IAS विनोद कुमार कंसोटिया की मंत्रालय से बाहर पोस्टिंग, अब ACS मो. सुलेमान बतौर सीनियर मंत्रालय में पदस्थ
MP News: राज्य शासन ने पिछले दिनों 14 आईएएस अफसरों के स्थानांतरण कर दिए. इनमें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं. इस फेरबदल में मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल दो अपर मुख्य सचिवों को मंत्रालय से बाहर पदस्थ किया गया है. महानिदेशक प्रशासन अकादमी व अपर मुख्य सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग विनोद कुमार को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान एवं अपर मुख्य सचिव वन जेएन कंसोटिया को प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है.
प्रशासनिक गलियारों में दोनों सीनियर अफसरों को मंत्रालय से बाहर पदस्थ किए जाने को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति से जोडकर देखा जा रहा है और एक बार फिर सीएस के पद पर नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे चल रहे अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री डॉ. राजेश राजौरा से मप्र कैडर के पांच आईएएस अधिकारी सीनियर है. इन अधिकारियों में अनुराग जैन, आशीष उपाध्याय, मोहम्मद सुलेमान, विनोद कुमार और जेएन कंसोटिया शामिल हैं. अनुराग जैन और आशीष उपाध्याय केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि विनोद कुमार एवं कंसोटिया को मंत्रालय से बाहर पदस्थ किया गया है. अब एसीएस मो. सुलेमान ही ऐसे अफसर हैं, जो डॉ. राजेश राजौरा से सीनियर होते हुए मंत्रालय में पदस्थ हैं. इधर, मुख्य सचिव वीरा राणा की 6 महीने कहीं एक्सटेंशन की अवधि 30 सितंबर को पूरी होगी.
जल्द हो सकती है मो. सुलेमान की नई पदस्थापना
मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यदि वरिष्ठता को दरकिनार कर किसी जूनियर अधिकारी को मुख्य सचिव बनाया जाता है, तो सीनियर अधिकारियों की वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए उन्हें मंत्रालय से बाहर पदस्थ किया जाता है. विनोद कुमार और कंसोटिया की मंत्रालय से बाहर पदस्थापना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. इन दोनों अफसरों के स्थानांतरण के बाद अब अपर मुख्य सचिव सुलेमान की भी नई पदस्थापना किए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. सुलेमान 11 मई, 2020 से अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ हैं. इस तरह उन्हें एक ही पद पर चार साल से ज्यादा हो गए हैं माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी नई पदस्थापना की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बीरबल की खिचड़ी बनी इंदौर जिला कोर्ट की नई बिल्डिंग, लेटलतीफी की वजह से बढ़ गई कई करोड़ रुपए लागत
साढ़े 5 साल बाद स्कूल शिक्षा विभाग से हटीं रश्मि
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी को पीएस खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति व आनंद विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है. रश्मि अरुण शमी को साढ़े पांच साल बाद स्कूल शिक्षा विभाग से स्थानांतरित कर अन्य विभाग में पदस्थ किया गया है. वे 27 दिसंबर, 2018 से प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा के पद पदस्थ थी. वर्तमान में मप्र में प्रमुख सचिव स्तर का ऐसा कोई अधिकारी नहीं है, जो इतने लंबे समय से एक ही पद पर पदस्थ हो.
नए मुख्य सचिव के सामने टीम बनाने की बड़ी चुनौती
मध्य प्रदेश में नए मुख्य सचिव के सामने अपनी एक नई टीम बनाने की बड़ी चुनौती होगी. प्रशासनिक जमावट के साथ जिला स्तर पर कलेक्टर और एसपी के तबादले भी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा के मुख्य सचिव बनने की अटकलें सबसे ज्यादा तेज है. अगर राजौरा मुख्य सचिव बनते हैं तो मध्य प्रदेश में कई जिलों के कलेक्टर के तबादले संभव है.