MP News: साल 2023-24 में प्रति व्यक्ति साढे़ 10 हजार रुपए बढ़ी आमदनी, MP सरकार ने जारी की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की है. साल 2022-23 की तुलना में साल 2023 24 में प्रति व्यक्ति साढे़ 10 हजार रुपए आमदनी बढ़ी. आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में सरकार ने दावा किया है की साल 2011- 12 की तुलना में साल 2023 – 24 में प्रति व्यक्ति आय लगभग चार गुना हो गई है. अब मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 42565 रुपए हो गई है.
सरकार ने अर्थव्यवस्था की ढांचे को भी बताया है… मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष साल 2023 24 में सरकार को 55709 करोड रुपए के राजकोषीय घाटे होने का अनुमान है…जो जीएसडी का 4.02 प्रतिशत है. सरकार ने अपने राजस्व को लेकर भी आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में जानकारी दी है कृषि से सरकार को 1200 करोड़, स्टांप और पंजीकरण शुल्क से 10400 करोड़ और स्टेट जीएसटी से 32000 करोड रुपए राजस्व के तौर पर सरकार को मिले हैं कुल मिलाकर साल 2023 24 में 2 लाख 25000 करोड रुपए सरकार को बजट के मुताबिक 80 फ़ीसदी प्राप्त हो चुका है. 4 करोड़ 29 लाख लोगों को बैंकिंग की सुविधा से जोड़ा गया है. साल 2005- 6 से 2023- 24 तक कृषि लोन के मामले में 16% की वृद्धि हुई है. एस एस एम ई सेक्टर में 33 फ़ीसदी के वृद्धि हुई है. प्रदेश के निजी बैंक के 47 फीसदी और ग्रामीण बैंकों के एनपीए में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है.
कृषि ग्रामीण विकास विभाग
साल 2023 में मध्य प्रदेश में प्रमुख फसलों के उत्पादन 0.20 फीसदी कीई बढ़ोतरी हुई है. जबकि अनाज के उत्पादन में 1.91% की मामूली गिरावट हुई है. दलहन में 42% की वृद्धि हुई है और तिलहन में 7% की वृद्धि दर्ज की गई है.. इधर बागवानी फसलों में भी अच्छा प्रदर्शन हुआ है. साल 2022-23 में 52 लाख मैट्रिक टन से बढ़कर साल 2023 24 में 53 लाख मैट्रिक टन हो गया है. दूध उत्पादन में 5.18% की वृद्धि हुई है. जबकि अंडे के उत्पादन में 9.48 प्रतिशत की बढोतरी हुई है. लगभग 31, 850 लाख अंडे हो गए. वही मांस का उत्पादन भी 9.37 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 138.95 टन हो गया. सरकार ने यह भी बताया है कि कृषि का क्षेत्रफल बढ़ गया है धान मक्का चना क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है जबकि गेहूं की खेती का 5.84% रकबा घट गया है. मध्य प्रदेश में गन्ने का क्षेत्रफल 8. 93% कम हुआ है, जबकि कपास के क्षेत्र में 9.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: नर्सिंग फर्जीवाड़े पर पहली बार चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, बोले- कमलनाथ सरकार में 300 से अधिक कॉलेज को मान्यता दी गई थी
निवेश व्यापार कनेक्टिविटी और शहरी विकास
मध्य प्रदेश में साल 2023 24 के दौरान भारत के कुल व्यापारिक निर्यात में 1.8 फ़ीसदी का योगदान दिया. राज्य में फार्मास्यूटिकल निर्यात 1315 8 करोड रुपए है, जिसमें इंदौर से 20 हजार 256 करोड़ का निर्यात किया गया है. आर्थिक क्षेत्र में मध्य प्रदेश में गैस, बिजली, जल आपूर्ति सेवा में 13 फीसदी की बढोतरी हुई है. वहीं सड़क और राजमार्ग की कनेक्टिविटी को लेकर यह बताया गया है कि साल 2023 24 में 2500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण और रिनोवेशन होना था. वास्तविक स्थिति में 1800 किलोमीटर ही पूरा हो पाया है. इसके अलावा बडे़ और छोटे पुल, आर ओ बी , फ्लाय ओवर को मिलाकर 90 प्रोजेक्ट प्रस्तावित है लेकिन वास्तविक स्थिति में 61 की पूरे हो पाए हैं.
मध्य प्रदेश में कुपोषण के दाग को भी सरकर ने हटाने का कम किया है. दावा किया गया है मुख्यमंत्री बाल संवर्धन आरोग्य कार्यक्रम के मध्यम से सल 2020 से लेकर मार्च 2024 के बीच में कुल 12 लाख से अधिक गंभीर और मध्यम कुपोषित बच्चों को वेरिफाई किया गया कराया. करीब 10 लाख से अधिक बच्चों को गंभीर कुपोषण से बाहर लाया गया है. सरकार का दावा है करीब 86 फीसदी बच्चों को गंभीर कुपोषण की स्थिति से बाहर लाकर स्वस्थ किया गया है. कम वजन वाले गंभीर कुपोषण बच्चों में भी सुधार आया है. साल 2005 और 6 की तुलना में 12% से घटकर राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण साल 2019-21 के अनुसार 6 फीसदी हुई है. बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी आई है. बच्चों के स्वास्थ्य के बाद अब सर्वाइकल कैंसर 9.4 लाख , स्तन कैंसर 32.1 लाख और मुख कैंसर 69. 2 लाख 30- 65 वर्ष के बीच के लोगों की जांच की गई है.