MP News: विदेश में फूड प्रोडक्ट बेचकर जयश्री गायत्री कंपनी को CEO और अधिकारियों ने लगाया 15 करोड़ का चूना, EOW ने शुरू की सर्चिंग

MP News: इलाहाबाद और इंदौर के रहने वाले कारोबारी को कंपनी की ओर से एक प्रोडक्ट के बदले दूसरा प्रोडक्ट दिए जाने के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है.
MP News

जय श्री गायत्री फूड कंपनी

MP News: भोपाल राजधानी की जयश्री गायत्री फूड कंपनी पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईओडब्ल्यू ने कंपनी की शिकायत के आधार पर सीईओ और अन्य अधिकारियों के खिलाफ पहले मामला दर्ज किया था. अब मामले की जांच के लिए ईओडब्ल्यू दस्तावेज खंगालने पहुंच गई है.

भोपाल में सुबह से ही EOW के अधिकारियों की टीम कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर देकर घोटाले से जुड़े हुए दस्तावेज खंगाल रही है. दरअसल साल 2020-21 से लेकर 23 के बीच में कंपनी के सीईओ और अन्य अधिकारियों ने मिलकर दुबई और कुवैत में बैठे कारोबारियों को फायदा पहुंचाया था. कंपनी की तरफ से एक प्रोडक्ट के बदले दूसरा प्रोडक्ट मुफ्त दिए जाने का हवाला देकर फूड प्रोडक्ट सप्लाई किया था. जबकि कंपनी की ऐसी कोई पॉलिसी नहीं थी. मुफ्त प्रोडक्ट देकर विदेशी कंपनियों से कंपनी के सीईओ और अन्य अधिकारियों ने करीब 15 करोड रुपए अपने परिचितों के खाते में जमा कराए. ऑडिट के दौरान कंपनी के कर्मचारी की करतूत का मामला सामने आया. इसके बाद कंपनी के मालिक ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई कंपनी की तरफ से दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू की टीम घोटाले से जुड़े हुए दस्तावेज को इकट्ठा करने के लिए हेड क्वार्टर और फैक्ट्री में पड़ताल कर रही है.

इंदौर और इलाहाबाद के थे कारोबारी, दुबई में कर रहे थे व्यापार

ऑडिट के दौरान जानकारी सामने आई कि सीईओ और अन्य अधिकारी मिलकर दुबई और कुवैत की कंपनियों को फायदा पहुंचा रहे थे. इलाहाबाद और इंदौर के रहने वाले कारोबारी को कंपनी की ओर से एक प्रोडक्ट के बदले दूसरा प्रोडक्ट दिए जाने के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है. दूसरी तरफ से कंपनियों के जरिए अपने रिश्तेदारों के खाते में रकम ट्रांसफर कराई. पुलिस ने इस पर मामले की पहले जांच की तो खुलासा हुआ की 20% कमिशन प्रोडक्ट के नाम पर कंपनी के अधिकारी ले रहे थे.

इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया था पुलिस ने मामला

हबीबगंज पुलिस ने कंपनी के मालिक की शिकायत के आधार पर सुनील त्रिपाठी, वामिक सिद्दीकी, हितेश पंजाबी और बलजीत शर्मा सहित 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. कंपनी ने पुलिस को शिकायत ने बताया था कि प्रोडक्शन ज्यादा होने के बाद भी मुनाफा कम हो रहा है. इस दौरान अचानक जांच की गई और चार कंटेनरों को जप्त किया गया, जो दुबई जाने थे. इसके बाद आरोपियों की करतूत का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें- IAS अधिकारी प्रीति सूदन बनीं UPSC की नई अध्यक्ष, कोविड-19 महामारी में निभा चुकी हैं महत्वपूर्ण भूमिका

ज़रूर पढ़ें