MP News: ‘आप चिंता मत करिये, मैं आप सभी को सुरक्षित घर वापस लाऊंगा, केदारनाथ में फंसे यात्रियों से फोन कॉल पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

MP News: 1 अगस्त को मंत्री सिंधिया के आग्रह के बाद एनडीआरएफ ने 6 यात्रियों को केदारनाथ से सुरक्षित लाने का कार्य किया था.
Jyotiraditya Scindia spoke on phone call to the passengers stranded in Kedarnath.

केदारनाथ में फंसे यात्रियों से फोन कॉल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन पर बात की

MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर एकबार सिद्ध कर दिया की वह अपनी जनता को अपना परिवार मानते हैं. बता दें की बदरवास के करीब 60 निवासी केदारनाथ में चल रही यात्रा में गए थे. बादल फटने की वजह से 20 निवासी यात्रा में ही फंस गए. जब मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत बदरवास के कथावाचक गोपाल महाराज से बात कर पूरी सूचना प्राप्त की. इसके बाद ही  तुरंत एनडीआरफ के अधिकारियों से बात कर सभी को केदारनाथ से सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद पटना वाले खान सर के इंस्टीट्यूट पर लटका ताला, जांच में पाई गईं खामियां

जल्द आप सभी को सुरक्षित घर लाऊंगा- सिंधिया

इसी क्रम में आज सुबह सुबह सिंधिया ने केदारनाथ में फंसे यात्रियों से फोन पर बात की और उन्हें हिम्मत दी. उन्होंने बोला कि “मैं आप सभी के साथ हूं, NDRF आप सभी को जल्दी ही सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाएगी. मैंने उत्तराखंड मुख्यमंत्री और सरकार से बात कर ली है, आप सभी को जल्दी सुरक्षित घर वापस लाऊंगा.”

दरअसल, 1 अगस्त को मंत्री सिंधिया के आग्रह के बाद एनडीआरएफ ने 6 यात्रियों को केदारनाथ से सुरक्षित लाने का कार्य किया था, बारिश बढ़ने के कारण इस कार्य को रात के रोक दिया गया था. आज सुबह बारिश बंद होने के बाद दोबारा रेस्क्यू मिशन को शुरू किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें